पटना: बिहार के दरभंगा में हुए ब्लास्ट ( Darbhanga Blast Case ) मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, इस बलास्ट का कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ रहा है. फिलहाल एटीएस की टीम मामले की जांच कर रही है.
सूत्रों की माने तो इस मामले में सिकंदराबाद रेल थाना पुलिस ( Secunderabad GRP ) और तेलंगाना ATS के सहियोग से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है. खबर ये भी है कि इस मामले की जांच NIA को सौंपा जा सकता है.
पढ़ेंः दरभंगा स्टेशन पर सिकंदराबाद से ट्रेन से आए पार्सल में धमाका, मची अफरा-तफरी
क्या है मामला
गौरतलब है कि दरभंगा रेलवे स्टेशन ( Darbhanga Railway Station ) पर 17 जून को एक पार्सल में धमाका ( blast in parcel ) हुआ था. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जाता है कि पार्सल में कुछ कपड़े थे और इनके बीच केमिकल की एक शीशी रखी हुई थी.
जानकारी के अनुसार, पार्सल भेजने वाले का नाम-पता आंध्रप्रदेश सिकंदराबाद निवासी सूफियान लिखा था. जांच के क्रम में पाया गया कि उसका मोबाइल नंबर उत्तर प्रदेश के शामली जिले का है. सूत्रों के अनुसार, एटीएस ( UP ATS ) की टीम शामली पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.
पढ़ेंः Darbhanga Parcel Blast: CCTV खोलेगा राज, वीडियो में दिख रहे चार लोग कौन हैं?
दरभंगा ब्लास्ट का शामली कनेक्शन
जानकारी के अनुसार पार्सल भेजने वाले व्यक्ति का जो मोबाइल नंबर ट्रेस हुआ है, वह यूपी के शामली से जुड़ा हुआ है. दरभंगा मामले में एटीएस, यूपी के शामली में भी जांच कर सकती है. बताया जा रहा है कि पार्सल भेजने वाले व्यक्ति का फोन नंबर और एड्रेस दोनों गलत पाया गया है. ऐसे में अब यह जांच का विषय है कि जिस व्यक्ति ने यह पार्सल भेजा है उसका नाम भी सही है या नहीं. इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.