दरभंगा : छठ पूजा मुख्य तौर से बिहार में मनायी जाती है, लेकिन अब छठ सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर मनाई जाने लगी है. यह अब बड़ा त्योहार बन चुका है. लोग इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. वही इस वर्ष संध्या अर्घ्य के दिन ही भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल का मैच खेला जा रहा है. जिसको देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की पक्की जीत के लिए छठ घाट पर ही छठ पूजा के साथ-साथ फाइनल का लुफ्त उठाने के लिए घाट पर ही प्रोजेक्टर का लगा लिया. ताकि छठ पूजा और क्रिकेट का एक साथ मजा लिया जा सके.
छठव्रतियों ने की इंडिया के जीत की कामना : छठव्रती ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते हुए इंडिया के जीत की कामना की. देवेंद्र कुमार ने बताया कि बहादुरपुर प्रखंड के मिर्जापुर तालाब पर छठ पूजा और भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच का प्रोजेक्टर लगाकर छठ घाट पर क्रिकेट प्रेमी मैच का सीधा प्रसारण देखकर आनंद ले रहे हैं. वही दूसरी ओर छठ पूजा को भी हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हमारे ग्रामवासी दोनों पल को एक साथ यादगार बनाना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ छठवर्ती इंडिया की जीत के लिए छठ मईया से कामना कर रही है.
''हमारा विश्वास है कि छठ मईया निश्चित तौर पर हमारी प्रार्थना को सुनेंगी और इंडिया की बड़ी जीत होगी. हमारी टीम ने शानदार फॉर्म के साथ सभी मैचों में जीत हासिल की है. फाइनल मैच में भी भारत की जीत होगी.''-देवेन्द्र कुमार, स्थानीय