दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा को एक बार फिर नक्सली दहलाने की साजिश में लगे हुए थे. इस बार नक्सलियों के निशाने पर सुरक्षाकर्मी थे. लेकिन बड़ी नक्सल वारदात से पहले सीआरपीएफ और दंतेवाड़ा पुलिस की टीम ने उन्हें धर दबोचा. नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई करने वाले चार सप्लयार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने 25 किलो विस्फोटक बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि यह विस्फोटक तरल रूप में है. इस विस्फोटक के नाम का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है. पुलिस ने बताया कि चारो नक्सली नेटवर्क का हिस्सा हैं. ये दो साल से इनके लिए काम कर रहे हैं.
पुलिस ने नक्सलियों का प्लान ऐसे किया फेल: दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए थे. इस बात की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि नक्सलियों की सप्लाई टीम बारूद और विस्फोटक का जखीरा लेकर जाने वाली है. बारूद सप्लाई होने की पुख्ता जानकारी एकत्र करने के बाद सिविल ड्रेस में दंतेवाड़ा पुलिस के जवानों को बस स्टैंड में तैनात कर दिया गया.इसी बीच बस स्टैंड में चार संदिग्ध लोग ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग में दिखे. जिन्हें रोक कर पूछताछ की गई.पहले तो चारों ने टालमटोल करने की कोशिश की. जब ट्रॉली और पिट्टू बैग की जांच की गई तो पुलिस के होश उड़ गये. बैग में 9 विस्फोटक स्ट्रीक और 84 हजार रुपये कैश मिले. इसके अलावा 25 किलो तरल विस्फोटक पदार्थ मिला है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को टिफिन, स्टिक, कपड़े और वर्दी भी इनके पास से मिले हैं.
"पकड़ा गया विस्फोटक 25 किलो वजनी है. चारों आरोपी नक्सलियों को ये बारूद और विस्फोटक पहुंचाने के लिए निकले थे. लेकिन नक्सलियों के पास पहुंचने से पहले ही इसे जब्त कर लिया गया. नहीं तो माओवादी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे."- गौरव राय, एसपी, दंतेवाड़ा