दिल्ली

delhi

दानिश के पिता ने कंधार से बेटे के शव को जल्द लाने की लगाई गुहार

By

Published : Jul 16, 2021, 6:32 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 9:35 PM IST

भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी अफगानिस्तान में लड़ाई की कवरेज करने के दौरान मौत के बाद अब उनके पिता मीडिया के सामने आए हैं. उन्होंने मीडिया के समक्ष कई बातों का खुलासा किया है.

भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी
भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी

नई दिल्ली : समाचार एजेंसी रॉयटर के लिए काम करने वाले पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी अफगानिस्तान में लड़ाई की कवरेज करने के दौरान मारे गए. दानिश की मौत के बाद पिता अख्तर सिद्दीकी मीडिया के सामने कई बातें लेकर आए हैं.

उन्होंने मीडिया को बताया कि दानिश की मौत से दो दिन पहले उनकी बात हुई थी. दानिश अपने ऑफिशियल असाइनमेंट पर अफगानिस्तान गए थे. उन्होंने यह भी बताया कि वह दानिश से लगातार संपर्क में थे और उन्हें कभी लगा नहीं कि वह तनाव में थे. उन्होंने बताया कि यह उनका जुनून था कि उनके काम की सराहना की गई और उन्हें पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

दानिश के पिता का बयान

पढ़ें :अफगानिस्तान: भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या

दानिश सिद्दीकी के पिता ने विदेश मंत्रालय से बात की है और उनसे अपील की है कि वह अपने बेटे के शव को कंधार से जल्द से जल्द दिल्ली लाए ताकि उसे उनके पुश्तैनी कब्रिस्तान में दफनाया जा सके.

Last Updated : Jul 16, 2021, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details