नई दिल्ली : समाचार एजेंसी रॉयटर के लिए काम करने वाले पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी अफगानिस्तान में लड़ाई की कवरेज करने के दौरान मारे गए. दानिश की मौत के बाद पिता अख्तर सिद्दीकी मीडिया के सामने कई बातें लेकर आए हैं.
उन्होंने मीडिया को बताया कि दानिश की मौत से दो दिन पहले उनकी बात हुई थी. दानिश अपने ऑफिशियल असाइनमेंट पर अफगानिस्तान गए थे. उन्होंने यह भी बताया कि वह दानिश से लगातार संपर्क में थे और उन्हें कभी लगा नहीं कि वह तनाव में थे. उन्होंने बताया कि यह उनका जुनून था कि उनके काम की सराहना की गई और उन्हें पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.