दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Dangri attack: आतंकवादियों की सूचना देने पर 10 लाख रुपये का इनाम - आतंकवादी घटना

पुलिस ने कहा कि डांगरी गांव में हमले की साजिश रचने वाले आतंकवादी अब भी राजौरी की पहाड़ियों में छिपे हुए हैं. वे फिर से एक आतंकवादी घटना को अंजाम दे सकते हैं. रविवार को डांगरी के निवासियों ने धमकी दी कि यदि सुरक्षा एजेंसियां अगले 15 दिन के भीतर आतंकवादियों का खात्मा नहीं करती तो वे भूख हड़ताल पर चले जाएंगे.

Dangri attack
प्रतिकात्कम तस्वीर

By

Published : Feb 8, 2023, 11:19 AM IST

राजौरी/जम्मू : जम्मू और कश्मीर पुलिस ने कहा कि डांगरी गांव में हुए हमले में शामिल आतंकवादी राजौरी जिले के पहाड़ी इलाकों में छिपे हैं उनके बारे में सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये मिलेंगे. पुलिस ने मंगलवार रात जारी एक परामर्श में आतंकवादियों की किसी भी तरह से मदद करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर भी आगाह किया. राजौरी के डांगरी गांव में एक जनवरी को हुए आतंकवादी हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी. 14 अन्य घायल हुए थे. कुछ मकानों पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में दो भाइयों सहित पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं हमलावरों द्वारा छोड़े गए आईईडी (संवर्धित विस्फोटक उपकरण) में अगले दिन विस्फोट होने से दो बच्चों की मौत हो गई थी.

पढ़ें : Reserve Bank of India : आरबीआई ने रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत किया

पुलिस ने कहा कि डांगरी गांव में हमले की साजिश रचने वाले आतंकवादी अब भी राजौरी की पहाड़ियों में छिपे हुए हैं. वे फिर से एक आतंकवादी घटना को अंजाम दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पुलिस और (सुरक्षा) बलों की गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के अलावा इन आतंकवादियों की अन्य चीजों को लेकर मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन 'आतंकवादियों' पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जल्द ही इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये और अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे.

पढ़ें : Delhi Excise Policy Case: KCR की बेटी कविता के पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट बुची बाबू को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

मुखबिर का नाम गुप्त रखा जाएगा. पुलिस ने लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है. इससे पहले रविवार को डांगरी के निवासियों ने गांव में हमलों के पीछे आतंकवादियों का पता लगाने में सुरक्षा एजेंसियों की 'विफलता' पर चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने धमकी दी कि यदि सुरक्षा एजेंसियां अगले 15 दिन के भीतर आतंकवादियों का खात्मा नहीं करती तो वे भूख हड़ताल पर चले जाएंगे.

पढ़ें : Delhi Water Supply: पानी की आपूर्ति पर CM अरविंद केजरीवाल की नाराजगी, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details