आगरा :आगरा कमिश्नरेट पुलिस का अजब-गजब मामला सामने आया है. आगरा पुलिस को दुबई में नौकरी कर रहे युवक से आगरा में लोक पर शांति भंग होने का खतरा है. इसलिए पुलिस ने उसे पाबंद करने की रिपोर्ट भेज दी. इतना ही नहीं, इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर एसीपी ने युवक को पाबंद करने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया. जब नोटिस युवक के घर पहुंचा तो परिवार हैरान रह गया. परिवार ने डीसीपी और पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई है. अब डीसीपी इस मामले की जांच करा रहे हैं.
मामला आगरा के सदर थाना क्षेत्र का है. सदर थाना क्षेत्र की हिमाचल कॉलोनी, देवरी रोड निवासी पूर्व पार्षद गजेंद्र सिंह ने बताया कि भाई शैलेंद्र सिंह उर्फ जाट दो अप्रैल 2023 को आगरा से दुबई गया. वहीं पर शैलेंद्र सिंह नौकरी भी कर रहा है. बीते दिनों एसीपी छत्ता का नोटिस मिला. जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. नोटिस में लिखा था कि शैलेंद्र सिंह आपराधिक प्रवृत्ति का है. उसका आस-पास के मोहल्ले में भय व्याप्त है. शैलेंद्र सिंह किसी भी समय अप्रिय घटना घटित कर सकता है. जिससे लोक परिशांति भंग होने का खतरा है. इसलिए शैलेंद्र सिंह को सदर थाना प्रभारी निरीक्षक ने 110जी में पाबंद करने की रिपोर्ट भेजी थी. जिसके आधार पर एसीपी छत्ता की कोर्ट ने शैलेंद्र सिंह को पाबंद किया है. इसलिए नोटिस मिलने पर दो जमानतदार के साथ कार्यालय में पेश हों.