नई दिल्ली/नोएडा :सरकार के खिलाफ कई दिनों से लगातार धरने पर बैठे किसानों ने आज दंगल का आयोजन किया. यह आयोजन अलग-अलग बॉर्डर पर बैठे किसान संगठनों ने आयोजित किया है. इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर के चिल्ला बॉर्डर में भी दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें खेल के माध्यम से सरकार को यह चुनौती दी कि किसान आर-पार की लड़ाई के पूरे मूड में है और इस दंगल के जरिए वह अपना दमखम दिखा रहे हैं.
गाजीपुर बॉर्डर पर भी किया गया दंगल का आयोजन
गाजीपुर बॉर्डर पर भी दंगल का आयोजन किया गया. दंगल में भाग लेने के लिए हरियाणा, पंजाब और यूपी के पहलवान बुलाए गए थे. ये पहलवान किसान परिवारों से थे, जिन्होंने यहां कुश्ती का दंगल पेश किया.अलग-अलग राउंड में कुश्ती प्रतियोगिता हुई.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल
गाजीपुर बॉर्डरदंगल को देखने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी पहुंचे. उन्होंने कहा की सरकार की हठधर्मिता लगातार बनी हुई है. अब सभी किसानों के संगठन एक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि असली दंगल होता कैसा है, इसको सरकार को दिखाने के लिए किसानों के परिवार से ही पहलवानों आए हैं.