दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कार्यक्रम रद्द व टिकट वापस न करने के मामले में डांसर सपना चौधरी समेत पांच आरोपियों पर आरोप तय

लखनऊ की हाईकोर्ट बेंच ने डांस का कार्यक्रम रद करने व टिकट का पैसा वापस न करने का मामले में मशहूर डांसर सपना चौधरी समेत पांच अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तयकर दिया है.अब मामले की अगली सुनवाई 12 दिसम्बर को होगी.

डांसर सपना चौधरी
डांसर सपना चौधरी

By

Published : Nov 4, 2022, 10:51 PM IST

लखनऊ:अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने डांस का प्रोग्राम रद् करने व टिकट धारकों को टिकट का पैसा वापस न करने के मामले में मशहूर डांसर सपना चौधरी(Famous Dancer Sapna Choudhary) समेत पांच अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय कर दिया है.

कोर्ट ने सपना चौधरी के अलावा अभियुक्त जुनैद अहमद, इवाद अली, अमित पांडेय व रत्नाकर उपाध्याय के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 व 420 में आरोप तय किया है. शुक्रवार को अदालत के समक्ष सपना चौधरी समेत सभी अभियुक्त हाजिर रहे. अब मामले की अगली सुनवाई 12 दिसम्बर को होगी.


ये था मामला:14 अक्टूबर, 2018 को इस मामले की एफआईआर एसआई फिरोज खान ने थाना आशियाना में दर्ज कराई थी. जिसके मुताबिक 13 अक्टूबर, 2018 को स्मृति उपवन में दोपहर तीन बजे से रात्रि 10 बजे तक सपना समेत अन्य कलाकारों का प्रोग्राम था. इसके लिए प्रति व्यक्ति तीन सौ रुपए में ऑनलाइन व ऑफलाइन टिकट बेचा गया था. इस प्रोग्राम को देखने के लिए हजारों टिकट धारक मौजूद थे लेकिन, रात्रि 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं आईं, तो लोगों ने हगांमा कर दिया. इसके बाद टिकट धारकों का पैसा भी वापस नहीं किया गया.

यह भी पढे़ं:HC ने एलटी ग्रेड परीक्षा 1993 की मूल पत्रावली तलब की

ABOUT THE AUTHOR

...view details