दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश के दमोह में सामने आया जबरन धर्म परिवर्तन का मामला, 8 पर केस दर्ज - दमोह 8 पर केस दर्ज

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक ईसाई संस्था द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने के बाद 8 लोगों के ऊपर प्रकरण नामजद किया गया है. CSP अभिषेक तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों को सुना गया जिसमें जांच के बाद शिकायतकर्ता पक्ष की बात सही साबित हुई. [Damoh Religious Conversion]

Damoh Religious Conversion
दमोह जबरन धर्म परिवर्तन

By

Published : Nov 24, 2022, 10:49 AM IST

दमोह।मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक संस्था द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां पर धर्मांतरण के बाद जो बच्चियां इस संस्था के अधिकारियों के साथ चर्च जाया करती थीं उनके साथ छेड़छेड़ा भी की गई है. मामले में जांच के बाद 8 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है. [Damoh FIR lodged against a Christian organization]

दमोह जबरन धर्म परिवर्तन

यीशु नामक एक स्थानीय संस्था पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप: इस मामले में CSP अभिषेक तिवारी ने कहा, "मामले में दमोह में यीशु नामक एक स्थानीय संस्था है जो लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें ईसाई बना रही थी. हमने 8 लोगों के ऊपर प्रकरण नामजद किया है." [Damoh molestation of minor girls]

MP Damoh Conversion Case ईसाई छात्रावास में धर्मांतरण के मामले में निःशक्तजन आयुक्त ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा

जांच के बाद कार्रवाई की गई:CSP अभिषेक तिवारी ने बताया कि "दोनों पक्षों को सुना गया जिसमें शिकायतकर्ता पक्ष सही साबित हुआ. जांच में यह भी पाया गया कि धर्मांतरण के बाद जो बच्चियां इन संस्था के अधिकारियों के साथ चर्च जाया करती थी उनके साथ छेड़छेड़ा भी की गई है. मामले में आगे की गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई जारी है." [Damoh Religious Conversion]

ABOUT THE AUTHOR

...view details