दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजनीति की चाहत ! बॉलीवुड स्टार की अदाकारी से लोग प्रभावित, एमपी के जबेरा से हो सकती हैं प्रत्याशी - Damoh Chahat Pandey intention to contest elections

बॉलीवुड स्टार चाहत पांडे अब बॉलीवुड को छोड़कर राजनीति में हाथ आजमाना चाहती हैं, उन्होंने चुनाव लड़ने की भी मंशा जाहिर की है.

Bollywood Actress Chahat Pandey to Join politics to contest elections
बॉलीवुड स्टार चाहत पांडे अब बॉलीवुड को छोड़कर राजनीति की ओर

By

Published : Jan 26, 2023, 6:38 PM IST

बॉलीवुड स्टार चाहत पांडे अब बॉलीवुड को छोड़कर राजनीति की ओर

दमोह।छोटे और बड़े पर्दे की सिनेस्टार चाहत मणि पांडे का बॉलीवुड से मोहभंग हो गया है. उनकी बात सुनकर तो यही लगता है कि अब वह बॉलीवुड में काम करना नहीं चाहती हैं. उन्होंने प्रेस वार्ता में स्पष्ट रूप से कहा कि वह राजनीति के माध्यम से लोगों की सेवा करना चाहती हैं.

चुनाव लड़ने की इच्छा:दमोह जिले के छोटे से गांव चंडी चोपरा से निकलकर मुंबई तक अपनी पहचान बनाने वाली चाहत मणि पांडे अब राजनीति में आना चाहती हैं. उन्होंने आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा कि सभी दल अच्छे हैं. कोई भी दल खराब नहीं है. सभी दलों की यही मंशा रहती है कि वह समाज सेवा करें लोगों की भलाई और जनता के काम करें. इसलिए उनकी भी इच्छा है कि वह चुनाव लड़े.

जबेरा से हो सकती हैं प्रत्याशी:उन्होंने यह भी कहा कि जो भी पार्टी उन्हें टिकट देगी उसी पार्टी से वह चुनाव लड़ेंगी. कुछ समय पूर्व चाहत मणि पांडे की भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से चुनाव लड़ने की खबरें सामने आ रही थी. वह भगवती मानव कल्याण संगठन की भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जबेरा विधानसभा की प्रत्याशी हो सकती है. इसके जवाब में कहा कि वह शक्तिपुत्र महाराज से काफी प्रभावित हैं.

MP: सुपरस्टार कंवलजीत ने क्यों कहा एक्टर को नहीं मिलती पेंशन, बोले- भाषा रीजन की होती है रिलीजन की नहीं

अदाकारी से लोग प्रभावित:पिछले दिनों उनके दर्शन करने ब्यौहारी स्थित आश्रम की गई थीं. वहां पर उन्होंने उनकी दीक्षा भी ली है. इसलिए उनका नाम इस पार्टी से जुड़ना स्वाभाविक है. हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार किया है कि वह सिर्फ भाजचेपा से ही चुनाव लड़ेंगी. गौरतलब है कि चाहत पांडे ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है. स्टार भारत पर प्रसारित मां तथा दंगल पर प्रसारित नथ के साथ जंजीर आदि छोटे पर्दे के अन्य सीरियल से लेकर साउथ की कई बड़ी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों को प्रभावित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details