रांची:देवघर के त्रिकूट रोपवे हादसे (Trikoot ropeway accident in Deoghar Jharkhand) में जान गंवाने वाले पीड़ित परिवारों के लिए दामोदर रोपवे इंफ्रा लिमिटेड (Damodar Ropeway Infra Limited) ने मदद का हाथ बढ़ाया है. कंपनी के जनरल मैनेजर महेश मोहिता ने कहा है कि तीनों पीड़ित परिवारों को कंपनी की तरफ से 25-25 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. इसकी जानकारी देवघर जिला प्रशासन को दे दी गई है. इससे पहले 12 अप्रैल को रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद शाम के वक्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रु मुआवजा देने की घोषणा की थी.
पीड़ित के परिजनों को दी जाएगी नौकरी:महेश मोहिता ने यह भी कहा कि अगर पीड़ित परिवार का कोई सदस्य रोपवे कंपनी में काम करने की इच्छा जताएगा तो उसे रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा. हालांकि हादसे में जान गंवाने वाली शोभा देवी के पुत्र अमित से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि कंपनी की तरफ से पूर्व में यह जरूर कहा गया था कि पीड़ित परिवार के लिए कुछ किया जाएगा. कंपनी के जीएम ने फोन पर ईटीवी भारत को बताया कि हादसे में आनंद नाम का डेढ़ साल का एक बच्चा घायल हुआ है. उसका इलाज मेडिका में चल रहा है. कंपनी ने बच्चे के इलाज में हो रहे खर्च को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि बच्चे के लिए भी कंपनी की तरफ से जरूर कुछ किया जाएगा.