रोहतास :बिहार के रोहतास स्थित डालमियानगर रोहतास उद्योग समूह केक्वार्टरों को खाली करानेकी तय तिथि बुधवार थी. जब ऑफिशियल लिक्विडेटर क्वार्टर खाली करने पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. अंततः स्थानीय लोगों के विरोध के कारण अधिकारियों को बैक फुट पर आना पड़ा. फिलहाल आवास को खाली करने के काम को रोक दिया गया.
डालमियानगर आवासीय क्वार्टर महाअभियान पर लगा ब्रेक : कोर्ट के निर्देश अनुसार जब ऑफिशियल लिक्विडेटर क्वार्टर खाली करने पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. इसमें ज्यादातर वैसे लोग थे जो रोहतास उद्योग समूह के सेवानिवृत्ति या पूर्व कर्मी हैं. उन लोगों का कहना है कि वे लोग अब कहां जाएं? उसके बाद फिलहाल आवास को खाली करने के काम को रोक दिया गया.
7 दिसम्बर से फिर शुरू होगा अभियान :लोग लगातार मोहलत देने की मांग करते रहें इसी बीच देरी के एसडीएम अनिल कुमार सिंह है एसडीपीओ विनीता सिन्हा ,सीओ अनामिका कुमारी ऑफिशियल लिक्विडेटर ने लोगों की बात सुनी और फिर आज की कार्यवाही को रोकते हुए 7 दिसम्बर से पुनः कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही तथा लोगों के सामने माइक से अनाउंसमेंट की गई.
"जो लोग रोहतास उद्योग के अधिकृत सेवानिवृत्ति कर्मी हैं, वे 2 दिन के अंदर अपना संबंधित कागजात स्थानीय कार्यालय में जमा कराएं. जिसकी जांच की जाएगी. जांच के बाद वैसे कर्मियों को रियायत की जाएगी.-"मोहित शाहा , ऑफिशियल लिक्विडेटर, डालमिया नगर उद्योग समूह
6 दिसंबर तक दस्तावेज कर सकते हैं जमा : ऑफिशल लिक्विडेटर मोहित साह ने मीडिया को बताया कि डालमिया नगर क्वार्टर्स खाली करने को लेकर आज से पहले फेज की कार्रवाई होनी थी. अब यह एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. अगले 7 दिसंबर से दोबारा क्वार्टर खाली कराने का काम शुरू होगा. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की आपत्ति होने पर संबंधित दस्तावेज को अगले 6 दिसंबर तक डालमियानगर स्थिति कार्यालय में जमा करना होगा.
11 फेज में खाली कराए जाएंगे क्वार्टर :कोर्ट के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन और उद्योग समूह के लिक्विडेटर ने 11 फेज में 813 क्वार्टरों को खाली कराने का फैसला लिया है. इसके तहत 29 नवंबर को पहले फेज में 69 क्वार्टर को खाली कराना था. बुधवार को स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए पहले फेज का काम रोक दिया गया. अब 7 दिसंबर को पहले फेज के तहत क्वार्टर खाली कराए जाएंगे. उसके बाद से बाकी के 10 फेज का कार्य तय तिथि के अनुसार होगा.