चिक्कमगलुरु (कर्नाटक): कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में एक कॉफी बागान में 16 दलितों को कई दिनों तक बंद रखने का आरोप लगाया गया है. बगान मालिक पर गर्भवती महिला से मारपीट का आरोप भी लगा है. आरोप है कि दलित श्रमिकों को बंद करने से संबंधित वीडियो बनाने पर उसने गर्भवती महिला के साथ मारपीट की. स्थानीय पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि एक गर्भवती महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. आरोप है कि बागान के मालिक जगदीश गौड़ा ने उसके साथ मारपीट की है.
पुलिस ने कहा कि इन लोगों ने मालिक से 9 लाख रुपये की राशि उधार ली थी. कर्ज नहीं चुकाने पर उन्हें बंद कर दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'आठ अक्टूबर को कुछ लोग बालेहोन्नूर पुलिस थाने आए और आरोप लगाया कि जगदीश गौड़ा उनके रिश्तेदारों को प्रताड़ित कर रहे हैं. लेकिन बाद में उस दिन उन्होंने शिकायत वापस ले ली.'
अधिकारी ने कहा कि अगले दिन महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और चिक्कमगलुरु में पुलिस प्रमुख के पास एक नई शिकायत दर्ज कराई गई. उन्होंने कहा, 'एसपी द्वारा मामला हमारे पास भेजे जाने के बाद हमने प्राथमिकी दर्ज की है.'