एटा:उत्तर प्रदेश के जनपद एटा जिले में दलितों को मंदिर में पूजा करने से रोका जा रहा है. सोमवार को यहां बड़ी संख्या में दलित एकत्रित हुए और पूरे मामले की शिकायत करने के लिए जिला अधिकारी के दफ्तर पहुंचे. इसके बाद नाराज दलित समाज के लोग कलेक्ट्रेट परिसर में गए और वहां जमकर प्रदर्शन किया.
पूरा मामला जनपद एटा के तहसील सदर क्षेत्र के विकासखंड मारहरा के थाना मिरहची के अंतर्गत ग्राम हिम्मतनगर बझेरा का है. जहां ऊंची जात के लोग दलिक समाज के लोगों को मंदिर में पूजा करने से रोक रहे हैं. सोमवार को जिला अधिकारी के कार्यालय पर एकत्रित हुए जाटव समाज के लोगों ने गांव के ही रहने वाले दयाशंकर सहित कई दबंग लोगों पर मंदिर पर कब्जा करने का आरोप लगाया. जाटव समाज के लोगों का कहना है कि गांव के ऊंची जाति के लोगों ने मंदिर के आश्रम में अवैध कब्जा कर रखा है. उन्होंने बताया कि उन लोगों ने मंदिर परिसर में पेड़-पौधे लगवाए थे. इन पेड़ों को गांव के ऊंची जाति के लोगों ने कटवा दिया. जब वे लोग पूजा करने जाते हैं तो उन्हें आने से मना करते हैं.
मंदिर के पुजारी मथुरा प्रसाद ने बताया है कि मंदिर सरकारी जमीन पर बना हुआ है और इस मंदिर में एक आश्रम भी बना हुआ है. गांव के रहने वाले लोधी समाज के लोगों ने पिछले 8 दिनों से मंदिर और आश्रम पर कब्जा कर रखा है. मंदिर में न उन्हें पूजा करने दे रहे हैं और न ही जाटव समाज के लोगों को. महंत का कहना है कि जब हम लोग पूजा करने जाते हैं तो वे उन लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. इसी मामले को लेकर सभी गांव के लोग एकत्रित होकर डीएम ऑफिस गए और जानकारी दी. मांग है कि मंदिर और आश्रम को कब्जा मुक्त कराया जाए. सभी को मंदिर में पूजा करने की अनुमति दी जाए.