मंगलुरु : धर्मस्थल के कन्याडी में एक दलित एवं कांग्रेस कार्यकर्ता दिनेश की बजरंगदल और भाजपा कार्यकर्ता कृष्णा के कथित हमले में घायल होने के कारण मौत हो गई. पीड़ित की मां ने आरोपी कृष्णा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
यहां की पुलिस ने धर्मस्थल गांव के कन्याडी में 23 फरवरी को अनुसूचित जाति के एक युवक की कथित तौर पर मारपीट कर उसकी हत्या करने के आरोप में धर्मस्थल भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घायल दिनेश ने शुक्रवार को शहर के वेनलॉक अस्पताल में दम तोड़ दिया था. पुलिस को मारपीट की सीसीटीवी फुटेज मिली है.
धर्मस्थल के आरोपी कृष्णा उर्फ किट्टा ने एक छोटे से विवाद में दिनेश के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी और बाद में झूठा बयान दिया था कि पीड़ित का एक्सीडेंट हो गया. मारपीट के बाद घायल दिनेश ने उसी दिन अपनी मां पद्मावती और पत्नी कविता से पेट में तेज दर्द की शिकायत की. परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर आरोपी किट्टा से पीड़ित को अस्पताल ले जाने के लिए कहा क्योंकि वे उसका इलाज नहीं कर सकते थे.