अम्बेडकरनगर : जिले के बसखारी इलाके के गांव मुजाहिदपुर में विवाद में मां और बेटे को दबंगों ने पिकअप से रौंद दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हत्या के बाद से गांव में तनाव है. एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि बसखारी थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव में शुक्रवार की रात गांव निवासी दलित महेंद्र कुमार के घर सगाई का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम के दौरान वहां गांव का रहने वाला पंकज जायसवाल भी पिकअप लेकर पहुंच गया. किसी बात को लेकर महेंद्र और पंकज में झगड़ा हो गया. इसके बाद कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई. शोर सुनाकर गांव के लोग जुट गए. गांव के दलित सुनील का परिवार भी बीच-बचाव करने के लिए पहुंच गया.
भीड़ देखकर दबंग पंकज जायसवाल बिगड़ गया. पिकअप में कुछ अन्य दबंग भी सवार थे. पंकज ने गुस्से में आकर भीड़ की तरफ ही पिकअप दौड़ा दी. इस दौरान भगदड़ मच गई. दबंगों ने सुनील की पत्नी विनीता (40) और बेटा प्रिंस (12) पर पिकअप चढ़ा दी. इससे दोनों गभीर रूप से घायल हो गए. लोग उन्हें लेकर सीएचसी बसखारी पहुंचे. यहां से दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां दोनों की मौत हो गई.
वारदात की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मामले में सुनील कुमार पुत्र प्रहलाद की तहरीर पर पंकज जयसवाल, आकाश जयसवाल और पवन जयसवाल के विरुद्ध हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. भाजपा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया.
यह भी पढ़ें :पेट्रोल के टैंकर में भरकर ले जा रहे 22 लाख की शराब, पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा