दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत, टेस्ट में एक शब्द की हो गई थी गलती - teacher in Auraiya

औरैया जिले में एक शिक्षक ने दलित छात्र की पिटाई कर दी. पिटाई के बाद छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई.

टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत
टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत

By

Published : Sep 26, 2022, 4:02 PM IST

औरैयाःअछल्दा थाना क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज(Adarsh ​​Inter College) में एक शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत(Dalit student death) हो गई. बताया जा रहा है कि 7 सितंबर को शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा था. इसके बाद करीब 18 दिन तक छात्र मौत से जंग लड़ता रहा और सोमवार सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

जानकारी देतीं एसपी चारू निगम

क्या है पूरा मामला?
अछल्दा थाना क्षेत्र के कस्बा फफूंद रोड स्थित आदर्श इंटर कॉलेज(Adarsh ​​Inter College) में वैशोली गांव निवासी निखित कुमार(15) दसवीं का छात्र था. छात्र के पिता राजू दोहरे ने बताया कि 7 सितंबर को सामाजिक विज्ञान के टीचर अश्वनी सिंह(Teacher Ashwani Singh) ने क्लास में टेस्ट लिया था. टेस्ट के लिए उनके बेटे ने खूब तैयारी भी की थी. वह पढ़ने लिखने में होशियार था, लेकिन टेस्ट में उसने कोई शब्द गलत लिख दिया. इसी बात को लेकर टीचर अश्वनी सिंह ने उनके बेटे के बाल पकड़कर लात-घूसों और डंडों से इतना पीटा कि वह स्कूल में ही बेहोश हो गया.

शिक्षक ने कुछ दिन तक कराया था इलाज
पिटाई से घायल छात्र की हालत को देखकर परिजनों ने पहले तो शिक्षक को धमकाया. वहीं, प्रिंसिपल के दखल के बाद टीचर अश्वनी सिंह(Teacher Ashwani Singh) ने उसका इलाज इटावा के एक प्राइवेट अस्पताल में कराने की बात कही. शिक्षक के मुताबिक इलाज के दौरान करीब 40 हजार का खर्च आया. डाक्टरों ने बताया कि बच्चे को बहुत सारी अंदरूनी चोटें आई थी. वहीं, जब इटावा के डॉक्टरों से मामला नहीं संभला तो पहले बच्चे को लखनऊ रेफर कर दिया.

पढ़ेंः गैंगरेप पीड़िता ने किया आत्महत्या का प्रयास

छात्र के पिता राजू दोहरे ने बताया कि 'पिटाई की जानकारी जब हमने टीचर अश्वनी सिंह(Teacher Ashwani Singh) को उसके घर जाकर दी, तो वह नाराज हो गया. इतना ही नहीं टीचर ने जाति सूचक गालियां देते हुए भगा दिया. इसके पीड़ित पिता रविवार को थाने गया और वहां शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. पुलिस ने हालात देखते हुए उनके बच्चे को इलाज के लिए सैफई में एडमिट करा दिया. हालांकि, मामला गंभीर था और समय पर इलाज न मिलने की वजह से सोमवार सुबह बेटे निखित की मौत हो गई.

एसपी चारू निगम(SP Charu Nigam) ने बताया कि अछल्दा थाना क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज में वैशाली गांव के रहने वाले निखित कुमार(15) की विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक अश्वनी सिंह ने बीती 7 सितंबर को पिटाई कर दी थी. इलाज के दौरान सोमवार सुबह निखित की मौत हो गई. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.

पढ़ेंः पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की पीटकर हत्या, बेटी की भी हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details