साणंद : अहमदाबाद के साणंद में दलित समुदाय द्वारा पहली बार देश भर से पीतल लाकर 10 फीट लंबा सिक्का बनाया गया है. सिक्के के एक तरफ डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर और दूसरी तरफ भगवान बुद्ध की छवि है. सिक्के पर 15 अलग-अलग भाषाओं में 'अस्पृश्यता' शब्द लिखा हुआ है. इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र भेजा गया है, जबकि सरकार की ओर से इस बारे में किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया है.
देश में आजादी के अमृत के अमृत आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता मार्टिन मैकवान ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते हुए कहा कि देश 1947 में आजाद हुआ था. इस साल हम आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि क्या बाबा साहब के देश से अस्पृश्यता उन्मूलन का सपना 2047 में साकार होगा? यह आज देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.
आज दलित समाज के लोगों को मंदिर जाने से भी रोका जाता है. अस्पृश्यता की सामाजिक समस्या के कारण लोगों का मानना है कि इस सिक्के की सहायता से अधिक वजन आएगा. इस छुआछूत को मिटाने की अनूठी पहल के साथ दलित समुदाय की ओर से इस सिक्के को ढालकर देश को समर्पित किया जाएगा. इसके लिए कुल 15 राज्यों से पीतल आया है. जिसमें राजस्थान, बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना जैसे राज्यों के लोगों ने पीतल दिया है. इन सिक्कों से विश्वरंजन और बल्लू ने इस विशाल सिक्के को ढाला.