दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलिस की सुरक्षा में हाथ में संविधान की किताब लेकर घोड़ी चढ़ा दूल्हा, जानें पूरा मामला - Dalit groom takes out wedding procession

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक दलित युवक को अपनी शादी पर गांव में बिन्दोली (बारात) निकालने को लेकर पुलिस की मदद लेना पड़ी. दबंग मीणा समाज के लोगों की दहशत के चलते दलित युवक राहुल मेघवाल ने बारात निकलवाने के लिए पुलिस को आवेदन दिया था. इसके बाद पुलिस ने बाकायदा युवक की बारात बैंड बाजे के साथ निकलवाई. वहीं दूल्हे ने घोड़ी पर बैठकर हाथ में संविधान की किताब भी ली हुई थी, जो काफी चर्चा का विषय बनी.

घोड़ी चढ़ा दूल्हा
घोड़ी चढ़ा दूल्हा

By

Published : Jan 29, 2022, 6:27 PM IST

नीमच:मध्य प्रदेश के नीमच जिले के एक गांव में कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा व्यवधान की आशंका के चलते एक दलित दूल्हे की बारात पुलिस की सुरक्षा में निकाली गई. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मनासा थाना क्षेत्र के सरसी गांव में गुरुवार को पुलिस सुरक्षा में बारात निकाली गई. उन्होंने कहा कि दूल्हे के पिता फकीरचंद मेघवाल ने प्रशासन से शिकायत की थी कि गांव के कुछ प्रभावशाली लोग उनके बेटे राहुल की बारात में बाधा डाल सकते हैं.

मीणा समाज के लोगों की दहशत के चलते दलित युवक राहुल मेघवाल ने बारात निकलवाने के लिए पुलिस को आवेदन दिया था. इसके बाद पुलिस ने बाकायदा युवक की बारात बैंड बाजे के साथ निकलवायी. वहीं, दूल्हे ने घोड़ी पर बैठकर हाथ में संविधान की किताब (groom with constitution book in neemuch) भी ली हुई थी, जो काफी चर्चा का विषय बनी. गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस भी तैनात की गई.

पुलिस की सुरक्षा में हाथ में संविधान की किताब लेकर घोड़ी चढ़ा दूल्हा

मनासा थाने के प्रभारी कन्हैयालाल डांगी ने बताया कि बारात में बाधा की आशंका के चलते एहतियात के तौर पर बारात को सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. डांगी ने कहा, 'पुलिस द्वारा सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए और जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया. सभी ग्रामीणों ने सहयोग किया और कोई विरोध नहीं हुआ. ग्रामीणों ने कहा कि वे सभी सौहार्दपूर्वक रह रहे हैं.'

दूल्हे ने आरोप लगाया था कि कुछ ग्रामीणों ने उसके पिता को बारात नहीं निकालने की धमकी देते हुए कहा था कि यदि बारात निकाली गयी तो परिवार को गांव छोड़ना होगा. बहुजन समाज पार्टी के नेता राधेश्याम कमांडर ने कहा कि उन्हें राहुल मेघवाल से सूचना मिली थी कि वह कुछ दिन पहले 'बिंदोली' निकालना चाहते हैं और उन्होंने इस संबंध में पुलिस और प्रशासन से बात की है. बारात को स्थानीय भाषा में बिंदोली कहते हैं.

इस सप्ताह की शुरुआत में सागर जिले में बारात निकालने के बाद दलित दूल्हे के घर में पथराव व तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details