चंडीगढ़ : हरियाणा के गोविंदपुरा गांव की पंचायत ने 300 साल पुरानी प्रथा को तोड़ कर भाईचारे का संदेश दिया है. गांव पंचायत ने फैसला किया कि जो भी हेड़ी यानी दलित समाज का व्यक्ति शादी में घुड़चढ़ी (विवाह की एक रीति जिसमें वर घोड़े पर चढ़कर दुल्हिन के घर जाता है )करना चाहता है तो पंचायत उसके साथ है. हेड़ी समाज के लोगों ने इस फैसले के लिए राजपूत समाज के लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि उनके समाज का ये पहला विवाह है, जिसमें घोड़ी पर बारात निकाल रही हैं.
हेड़ी समाज के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके लिए ये एक ऐतिहासिक पल है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. कहा जाता है कि गोविंदपुरा गांव 300 साल पहले बसा था. तब से इस गांव में राजपूत और हेड़ी समाज के लोग ही रहते हैं. इस गांव में शुरू से ही हेड़ी समाज के लोगों को शादी में घुड़चढ़ी की इजाजत नहीं थी. ऐसा पिछले 300 वर्षों से चल रहा था. सरपंच पति बीरसिंह ने इस प्रथा को तोड़ते हुए भाईचारे का अनोखा संदेश दिया है.