मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ में दलित युवती के साथ जीजा-साले ने दुष्कर्म किया है. आरोप है कि दोनों ने पीड़िता को जादू-टोना और उसके घर में कुछ बुरा होने की बात से पहले भयभीत किया और फिर उसका अपहरण किया. इसके बाद दोनों ने गैंगरेप को अंजाम दिया. वहीं, मामले की जानकारी लगते ही एक्शन में आई पुलिस ने युवती को खोज निकाला. शनिवार रात को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दरअसल, मऊ के कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित युवती (20) का 21 दिसंबर को अपहरण हुआ था. परिवार वालों ने इस संबंध में मऊ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सीओ सिटी धनंजय मिश्रा के मुताबिक तहरीर मिलते ही युवती की तलाश शुरू कर दी गई थी. इसी दौरान नेपाल बार्डर स्थित महाराजगंज और सिवान के मदरसे से युवती को बरामद किया गया. साथ ही दो आरोपियों मौलवी हाफिज मो. इस्लाम और उसके साले मो. सलमान उर्फ राजू की गिरफ्तार किया गया.