बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में एक दलित लड़की के शव मिलने की खबर सामने आई है. परिजनों का आरोप है कि उस लड़की के साथ पहले रेप किया गया फिर उसकी हत्या कर दी गई. यह घटना मंगलवार की है जब दलित युवती की लाश बरामद हुई थी. इस घटना में पुलिसकर्मी के शामिल होने की खबर आई है. जिसका संज्ञान लेते हुए बीकानेर एसपी ने दो सिपाही को तत्काल प्रभाव से मंगलवार देर रात ही सस्पेंड कर दिया. आज बुधवार को भाजपा नेता दलित युवती के परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए हैं. मॉर्चरी के बाहर धरने पर बैठे भाजपा नेताओं ने आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने, परिवार को मुआवजा देने सहित अन्य मांगे प्रशासन से की है.
बता दें कि बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दलित युवती की मौत के मामले में बुधवार को खाजूवाला में पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ देहात भाजपा अध्यक्ष जालम सिंह भाटी सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं. खाजूवाला मोर्चरी के बाहर परिजनों के साथ धरने पर बैठे भाजपा नेताओं ने आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही कहा है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तब तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात भी कही है. इस मामले को लेकर जांच अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी भाजपा नेताओं के साथ वार्ता कर रहे हैं.