दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैवानियत की हद : दलित युवती का किया अपरहण, मुंह पर डाला तेजाब, फेंका कुएं में - शव पर एसिड डालने का मामला

राजस्थान के करौली जिले में एक दलित युवती का अपहरण कर मारने और शव पर एसिड डालने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पहुंचे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठ गए. उन्होंने युवती के साथ गैंगरेप होने की बात कही है.

Balghat Police Station in Karauli
पुलिस थाना बालघाट

By

Published : Jul 13, 2023, 8:57 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 10:51 PM IST

क्या कहा किरोड़ी लाल मीणा ने...

करौली. जिले में गुरुवार को एक दलित युवती के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. युवती का अपहरण करके उसे मारने और शव पर एसिड डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा मौके पर पहुंचे और परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने युवती के साथ गैंगरेप होने की बात भी कही है.

सांसद ने मांग की है कि सरकार परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा, दोषियों की गिरफ्तारी सहित परिजनों को संविदा के आधार पर नौकरी दी जाए. इसके बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सांसद ने बताया कि जिले के बालघाट थाना क्षेत्र निवासी युवती गुरुवार तड़के घर से लापता हो गई थी. उसका शव नादौती उपखंड के भीलापाड़ा के एक कुंए में मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस प्रशासन के अधिकारी परिजनों और डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की समझाइश करने में जुटे हैं.

पढ़ें :बीकानेर में दलित युवती का मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या का संदेह, दो सिपाही सस्पेंड

पानी भरने गए ग्रामीण तब चला पताः आसपास के ग्रामीण जब कुएं में पानी भरने गए तो उनको शव दिखाई दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला और शिनाख्तगी के प्रयास किए. सोशल मीडिया के जरिए परिजनों को लापता बच्ची की जानकारी हुई. शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस परिजनों को साथ में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को हिण्डौन अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया है. यहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई.

सांसद बैठे धरने परःघटना की सूचना के बाद ग्रामीण और सांसद किरोड़ी लाल मीणा हिंडौन जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए हैं. डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि दलित बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना हुई है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के राज में कोई भी बच्ची सुरक्षित नहीं है. उन्होंने सरकार से दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करके परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने और आश्रित को नौकरी देने की मांग की है.

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि एक दलित युवती का पहले अपहरण किया जाता है फिर उसके साथ गैंगरेप किया जाता है. उसके बाद आरोपी युवती का पता नहीं चले, इसलिए उसके मुंह पर एसिड डालकर जला देते हैं और शव को क्षतिग्रस्त अवस्था में कुएं में डालकर फरार हो जाते हैं. इससे बड़ी निंदनीय घटना क्या होगी. उन्होंने पुलिस प्रशासन से शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद ही शव के दाह संस्कार करने की चेतावनी दी है.

युवती की मां बोली- कार्रवाई होनी चाहिएः वहीं, मृतक युवती की मां ने बताया कि वह सुबह 3 बजे बाथरूम के लिए जागी तो बेटी गायब थी. मां ने आरोप लगाया है कि तीन-चार नकाबपोश बदमाश आए और बेटी को गाड़ी में जबरन पटककर ले गए. सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से बेटी की मौत की जानकारी मिली है. पीड़िता की मां ने बताया कि मृतक युवती की सगाई कर दी गई थी. मृतका की मां ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

भाजपा प्रदेश प्रभारी ने सीएम से मांगा इस्तीफाः करौली की दलित युवती की घटना के मामले में भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने सीएम अशोक गहलोत से गृहमंत्री के नाते इस्तीफा मांगा है. अरुण सिंह ने कहा कि साढ़े चार साल में दलित अत्याचार की कई घटनाएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को राजस्थान में एक के बाद एक हो रही घटनाएं क्यों नहीं दिख रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा मौके पर हैं, कल भाजपा की एक और प्रदेश स्तरीय टीम मौके पर जाएगी.

भाजपा नेता हुए हमलावरः करौली की घटना के बाद भाजपा पूरी तरह से गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह समेत कई नेताओं ने ट्वीट करते हुए घटना पर आक्रोश जताया है. वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए कहा है कि हिंडौन क्षेत्र में दलित कॉलेज छात्रा का एसिड से जला शव कुएं में मिलने का मामला दिल दहला देने वाला है, जो कि संदिग्ध प्रतीत होता है. प्रशासन को मामले की हर एंगल से जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए.

Last Updated : Jul 13, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details