लखनऊः राजधानी में खाना लेकर पहुंचे एक डिलीवरी ब्वॉय से पहले आर्डर देने वाले ने जाति पूछी, जब डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि वह दलित है तो आरोपी ने उससे खाना लेने से इनकार कर दिया और जातिसूचक गालियां देकर उसके मुंह पर थूका और पीटकर भगा दिया. पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में गाली देने को लेकर झगड़ा हुआ था. इसे जानबूझकर पीड़ित द्वारा दलित विवाद का रूप दिया जा रहा है. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना आशियाना अतंर्गत रहने वाले जोमैटो (Zomato) के डिलीवरी ब्वॉय विनीत रावत का आरोप है कि शनिवार रात वह आशियाना में खाने की डिलीवरी देने पहुंचा था. आरोप है कि ऑर्डर देने वाले अजय सिंह घर से बाहर निकले और उससे जाति पूछी. जब उन्हें पता चला कि वह वह दलित है तो उन्होंने खाने का पैकेट यह कहकर फेंक दिया कि दलित का छुआ नहीं खाएंगे. इसके बाद विनीत के ऊपर पान मसाला थूक दिया. विनीत ने विरोध किया तो अजय और उनके परिवार के बाकी सदस्यों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.