आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दलित लड़के को उसके सीनियर छात्रों ने गोली मार दी. आरोप है कि ट्यूशन जाने के दौरान उसे सिर्फ इसलिए गोली मार दी, क्योंकि उसने कथित तौर पर 'सलाम' नहीं किया था. पीड़ित लड़का स्थानीय पब्लिक स्कूल में10वीं का छात्र है. गोली उसके पैर में लगी है. गोली मारने के दोनों आरोपी इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं और 12वीं कक्षा के छात्र हैं.
पुलिस के अनुसार, आरोपी लड़के बालिग हैं. इस मामले में एक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरा फरार है. जख्मी दलित छात्र की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और एससी-एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस के अनुसार, अब यह भी जांच की जा रही है कि आरोपियों बंदूक और गोलियां कहां से खरीदी थी. रिपोर्टों के अनुसार, आरोपियों ने पहले दलित लड़के को गाली दी और फिर पिटाई की. जब पीड़ित ने विरोध किया तो उनमें से एक ने देशी पिस्तौल से उस पर गोली चलाई और भाग गया. स्थानीय लोगों ने पीड़ित लड़के को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.