धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) : तिब्बत की निर्वासित सरकार के राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग ने मंगलवार को कहा कि चीन को यह मानना चाहिये कि चीन-तिब्बत विवाद को सुलझाने की प्रक्रिया में दलाई लामा प्रमुख व्यक्ति हैं और उन्हें 'बिना किसी पूर्व शर्त के तिब्बत और चीन की तीर्थयात्रा' पर आमंत्रित किया जाना चाहिए. वह तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के 86वें जन्मदिन के मौके पर एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई दी है. सेरिंग ने कहा, 'इसलिए, हम चीनी सरकार से परम पावन दलाई लामा को बिना किसी पूर्व शर्त के तिब्बत और चीन की तीर्थयात्रा पर आमंत्रित करने की अपील करते हैं.'
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि मैंने दलाई लामा से फोन पर बात कर उन्हें 86वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. हम उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं. चीनी सरकार के अधिकारी और दलाई लामा या उनके प्रतिनिधि के बीच 2010 के बाद से औपचारिक बातचीत नहीं हुई है.