दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर दलाई लामा ने जताया शाेक - condolence

दलाई लामा ने ट्वीट कर कहा कि मुझे यह जानकर दुख हुआ कि मेरे अच्छे मित्र, गांधीवादी पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा का निधन हो गया है. दलाई लामा ने कहा कि कुछ साल पहले उन्होंने मुझसे पेड़ लगाने और जब भी संभव हो उनकी देखभाल करने के महत्व के बारे में प्रचार करने के लिए कहा और मैंने ऐसा करने का वादा किया.

दलाई लामा
दलाई लामा

By

Published : May 22, 2021, 11:01 PM IST

धर्मशालाःतिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा ने पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर दुख जताया है. दलाई लामा ने ट्वीट कर कहा कि मुझे यह जानकर दुख हुआ कि मेरे अच्छे मित्र, गांधीवादी पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा का निधन हो गया है.

दलाई लामा ने कहा कि कुछ साल पहले उन्होंने मुझसे पेड़ लगाने और जब भी संभव हो उनकी देखभाल करने के महत्व के बारे में प्रचार करने के लिए कहा और मैंने ऐसा करने का वादा किया था.

सुंदर लाल बहुगुणा का ऋषिकेश में हुआ निधन

बताते चलें कि मशहूर पर्यावरणविद और चिपको आंदोलन के प्रणेता रहे सुंदर लाल बहुगुणा का ऋषिकेश स्थित एम्स में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे निधन हो गया. वह डायबिटीज के साथ कोविड निमोनिया से पीड़ित थे. 94 वर्षीय बहुगुणा को कोरोना संक्रमित होने के बाद 8 मई को ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया था. वहीं पर शुक्रवार को उनका निधन हो गया.

डॉक्टरों की सलाह पर 1 साल से घर पर ही दलाई लामा

ये पहली मर्तबा है कि दलाई लामा एक वर्ष से भी ज्यादा समय से अपने निवास स्थान पर ही हैं. वह किसी से नहीं मिलते. उनके निजी चिकित्सक ने उन्हें अपने निवास स्थान में ही रहने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें:लालू यादव को मिली बड़ी राहत, डीएलएफ रिश्वत मामले में क्लीन चिट

कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में ही बीते वर्ष फरवरी से ही दलाई लामा के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे. सिर्फ एक बार कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दलाई लामा धर्मशाला आए थे. इसके अलावा वह कभी बाहर नहीं निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details