दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में दलाई लामा ने दिया योगदान

दलाई लामा ने अपने एक बयान में कहा कि भारत सहित पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी के चलते जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उनसे मैं अवगत हूं और चिंतित भी हूं.

महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में दलाई लामा ने दिया योगदान
महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में दलाई लामा ने दिया योगदान

By

Published : Apr 27, 2021, 6:53 PM IST

धर्मशाला : तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने मंगलवार को कोरोना महामारी के बीच अपने सभी भारतीय भाई-बहनों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए पीएम-केयर्स फंड में योगदान देने के घोषणा की.

दलाई लामा ने अपने एक बयान में कहा है, 'भारत सहित पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी के चलते जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उनसे मैं अवगत हूं और चिंतित भी हूं.'

उन्होंने आगे कहा, 'कोरोनावायरस के मामलों में हो रही वृद्धि के इस मुश्किल दौर में अपने सभी भारतीय भाई-बहनों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए मैंने दलाई लामा ट्रस्ट से पीएम-केयर्स फंड में दान देने के लिए कहा है.'

वह इसके बाद कहते हैं, 'इस विनाशकारी महामारी से निपटने के लिए जितने भी प्रयास किए जा रहे हैं, उसकी सराहना किए जाने का यह मेरे लिए एक अवसर है, खासकर जो फ्रंटलाइन पर काम कर रहे हैं. मैं इस महामारी के जल्दी खत्म होने की प्रार्थना करता हूं.'

ये भी पढ़ें :बारात देखकर झूमने लगा एंबुलेंस का ड्राइवर, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details