दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Dalai Lama Apologise: बच्चे को जीभ चूसने के लिए कहने पर ट्रोल हुए दलाई लामा, सोशल मीडिया पर मांगी माफी

दलाई लामा का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लेकर दलाई लामा ने माफी मांगी है. आखिर उस वीडियो में ऐसा क्या है कि दलाई लामा को माफी मांगनी पड़ रही है. दलाई लामा ने अपनी माफी में क्या कहा है. जानने के लिए पढ़ें ख़बर

दलाई लामा ने माफी मांगी
दलाई लामा ने माफी मांगी

By

Published : Apr 10, 2023, 1:00 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 4:34 PM IST

धर्मशाला: बच्चे को होठों पर चूमने और जीभ चूसने के लिए कहने पर दलाई लामा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में दलाई लामा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. विवाद बढ़ता देख अब दलाई लामा की ओर से माफी मांगी गई है. दलाई लामा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये माफी मांगी है.

दलाई लामा के फेसबुक पेज से पोस्ट की गई है कि 'हाल के कार्यक्रम का एक वीडियो क्लिप प्रसारित हो रहा है, जब एक युवा लड़के ने दलाई लामा से पूछा कि वह उन्हें गले लगा सकता है. अब दलाई लामा उस लड़के और उसके परिवार के साथ ही दुनियाभर में उसके कई दोस्तों से माफी मांगना चाहते हैं, जिन्हें उनके शब्दों से ठेस लगी है. दलाई लामा अक्सर लोगों से बहुत ही इनोसेंट (मासूमियत) और प्लेफुल (चंचल) तरीके से मिलते हैं फिर चाहे वो सार्वजनिक रूप से और कैमरे के सामने हों. उन्होंने घटना पर खेद जताया है'

दलाई लामा की तस्वीरें और वीडियो हो रहे हैं वायरल

दरअसल सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक कुछ तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं जिसमें दलाई लामा एक बच्चे को चूमने के बाद उसे अपनी जीभ चूसने के लिए कह रहे हैं. वीडियो में वो बच्चे को होठों पर चूमते हुए और फिर अपनी जीभ चूसने के लिए कहते दिख रहे हैं. दलाई लामा के जीभ निकालते हुए ये कहने का वीडियो और तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं और दलाई लामा को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है. कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि एक धर्मगुरु होने के नाते इस तरह की बातें उन्हें शोभा नहीं देती हैं. सोशल मीडिया पर भी कई तरह के सवाल उठाकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा था. जिसके बाद दलाई लामा की ओर से माफी मांगी गई है.

Last Updated : Apr 10, 2023, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details