दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रांची पहुंचे लालू प्रसाद ने किया सादा भोजन, यह रही दिनचर्या - CBI special court

इन दिनों रांची में स्टेट गेस्ट हाउस में रुके लालू प्रसाद यादव की दिनचर्या सामान्य है. खाने के शौकीन रहे लालू प्रसाद यादव किडनी रोग से ग्रस्त हैं इसलिए उनके लिए सादा भोजन ही परोसा जा रहा है.

Lalu Prasad Yadav stayed at State Guest House
लालू प्रसाद ने किया सादा भोजन

By

Published : Feb 15, 2022, 8:40 AM IST

रांचीः चर्चित चारा घोटाला में 15 फरवरी को सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला आना है. डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित करीब 96 आरोपी हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को चारा घोटाला के अन्य चार मामलों में सजा हो चुकी है. लालू 13 फरवरी को ही रांची पहुंच चुके हैं और झारखंड स्टेट गेस्ट हाउस के सुइट नंबर 2 में ठहरे हुए हैं. उनके साथ अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, जयप्रकाश यादव और भोला यादव भी रांची आए हैं.

यह भी पढ़ें-चारा घोटाला केस: लालू प्रसाद के लिए आज का दिन अहम, होगा मंगल या जाना होगा जेल, पढ़ें ये रिपोर्ट

रांची में झारखंड स्टेट गेस्ट हाउस में रुके लालू प्रसाद यादव की दिनचर्या सामान्य ही हैं. चारा घोटाला डोरंडा कोषागार अवैध निकासी मामले में फैसले से एक दिन से पहले बेटी दामाद के साथ लालू प्रसाद यादव ने भोजन में क्या खाया ये हम आपको बताते हैं. सोमवार को लालू प्रसाद यादव ने स्टेट गेस्ट हाउस के किचन में बनी चावल, अरहर की दाल, आलू बैगन और टमाटर की सब्जी खायी. इसके साथ में उन्होंने खाने में सलाद और हरी मिर्च भी लिया.

किडनी रोग से जूझ रहे लालू प्रसाद यादव सादा खाना ही खाते हैं. उनका भोजन बनाने वाले कुक दीपक ने कहा कि उन्होंने लालू प्रसाद यादव के लिए बेहद स्वादिष्ट भोजन बनाया है. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में फैसले से एक दिन पहले लजीज व्यंजन के शौकीन लालू प्रसाद यादव ने सादा भोजन ही ग्रहण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details