ईटीवी भारत डेस्क: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love rashifal) चंद्र राशि पर आधारित है. आइये जानते हैं आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात Love Horoscope 27 April 2022 में.
मेष राशि:आज लव लाइफ में आपका दिन संतुष्टी से भरा है. शादी योग्य युवाओं को जीवनसाथी मिलने का योग है. जीवनसाथी के साथ सुखद पलों का अनुभव होगा. सामाजिक रूप से आपको यश-कीर्ति मिलेगी. स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव रहेगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से मतभेद हो सकता है.
ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि:आप किसी भी काम को आत्मविश्वास के साथ करें. लव लाइफ में आज का दिन संतुष्टि से भरा रहेगा. कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है. मैरीड कपल के बीच रोमांस बरकरार रहेगा. नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल है स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का समय अच्छा है.
मिथुन राशि:आज का दिन आपके लिए अच्छा और लाभदायक होगा. फ्रेंड्स लव-पार्टनर रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. बाहर जाने या खाने-पीने से आपको परहेज करना चाहिए. नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए दिन अच्छा है. अपने स्वीटहार्ट के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा.
कर्क राशि:आज का दिन मध्यम फलदायक है. लव-बर्ड्स के मन में किसी बात की चिंता रहेगी और खुद को दोषी फील करेंगे. नेगेटिव विचार आपको परेशान कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ भी कोई पुराना विवाद फिर खड़ा हो सकता है. परिजनों से मनमुटाव हो सकता है.
सिंह राशि:आज लव-लाइफ में आत्मविश्वास के साथ जल्द निर्णय ले सकेंगे. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट आपके काम करने के तरीकों की प्रशंसा करेंगे. फ्रेंड्स लव-पार्टनर रिश्तेदारों के साथ खुशी महसूस करेंगे. गृहस्थ जीवन सुखमय बीतेगा. दोपहर के बाद आपके स्वभाव में क्रोध और व्यवहार में रुडनेस रहेगी. इस पर अंकुश रखें. लव-लाइफ में संतुष्टि के लिए अतिरिक्त प्रयास करना पड़ सकता है.
मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद, धन और पराक्रम में होगी वृद्धि