दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Love Horoscope: इन लोगों को मिलेगा अपनों का प्यार, जानिये अपना लव राशिफल - daily love rashifal prediction remedies

आज 25 अप्रैल 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope hindi) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी (Daily love rashifal) लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

Love Horoscope
Love Horoscope

By

Published : Apr 24, 2022, 9:33 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love rashifal) चंद्र राशि पर आधारित है. आइये जानते हैं आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात Love Horoscope 25 April 2022 में.

मेष राशि:घर में शुभ इवेंट का आयोजन होगा. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बनेगा. लव-लाइफ सकारात्मक रहेगी. आपको लाभ प्राप्त होगा. आज आप नए रिश्तों को लेकर कोई फैसला कर सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है.

शुभ ग्रह शुक्र को करें प्रसन्न दौलत, शोहरत, रोमांस का मिलेगा सुख

वृषभ राशि:आज लव-लाइफ में कुछ नया करने की कोशिश करेंगे. हालांकि फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ भागीदारी के काम में आपको ध्यान रखना होगा. आलस्य और चिंता बनी रहेगी. स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखें. किसी के साथ वाद-विवाद न करें. आग और पानी वाली जगहों से बचकर रहें. गृहस्थ जीवन में शांति बनी रहेगी.

दैनिक लव राशिफल

मिथुन राशि:नेगेटिव विचारों को मन से दूर रखें. खान-पान में ध्यान रखें. वाहन चलाते समय आज बहुत सावधानी रखें. आकस्मिक धन खर्च हो सकता है. आज डेट या किसी अन्य कारण से बाहर जाने का प्लान बन सकता है.हालांकि मन में लव-लाइफ को लेकर किसी बात की चिंता बनी रहेगी.

अपने शत्रु राहु से हुआ सूर्यदेव का सामना इन राशियों के जीवन में आएगा भूचाल, 1 महीने तक करें ये आसान से उपाय

कर्क राशि:आज डेट पर जाने की संभावना है, अच्छा-सा लंच या डिनर होने से आज मन खुश रहेगा.नए कपड़े खरीदने का प्लान बना सकते हैं.आर्थिक मामलों में आपका दिन अच्छा रहेगा. दोपहर बाद किसी बात को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पाएंगे. लव-लाइफ या पार्टनरशिप के काम में मतभेद बढ़ेगा. गुस्से को काबू में रखें. आज नए रिश्तों की शुरुआत ना करें.

सिंह राशि:आज आप नए संबंधों को बढ़ाने का प्रयास करेंगे. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों पर धन खर्च होगा. विदेश से लाभ होने की संभावना है. किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो सकता है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से मतभेद रहेंगे फिर भी परिस्थिति अनुकूल रहेगी.

मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद, धन और पराक्रम में होगी वृद्धि

कन्या राशि:आज लव-बर्ड्स का दिन सुख और शांति से गुजरेगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट का सहयोग मिलेगा. एसेसरीज और आभूषणों की खरीदारी करेंगे. आज आर्ट और म्यूजिक में रुचि रहेगी. घर में शांति और आनंद बना रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

तुला राशि:आज का दिन आप के लिए मध्यम फलदायक रहेगा. रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से तकरार न हो, इसका ध्यान रखें. दोपहर के बाद आप स्वस्थ महसूस करेंगे. आप में एनर्जी बनी रहेगी. लव-बर्ड्स के लिए समय अनुकूल है. अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है. अपने स्वीटहार्ट के साथ अच्छा समय बिता सकेंगे.

वृश्चिक राशि:आज का दिन लव-लाइफ के लिए अनुकूल है. फॅमिली लाइफ में तनावों का अंत हो सकेगा. लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ प्रेम बना रहेगा. दोपहर के बाद काम पूरे नहीं होने से आप परेशान हो सकते हैं. मानसिक रूप से चिंता का अनुभव होगा. रिश्तेदारों के साथ मतभेद हो सकता है.

धनु राशि:आज दोपहर के बाद लव-लाइफ में स्थिति अनुकूल रहेगी. लव-लाइफ में संतुष्टि का भाव रहेगा. मन में जो दुविधा है, उसका निराकरण हो जाएगा. शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहेंगे. गुप्त शत्रु आपका नुकसान नहीं कर पाएंगे. आज फ्रेंड्स और लव-पार्टनर आपकी प्रशंसा करेंगे.

ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

मकर राशि:आज चैरिटी धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि रहेगी. लव-लाइफ के लिए वातावरण अनुकूल रहेगा. आपके हर काम सरलता से पूरे हो सकेंगे. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के कारण जीवन में आनंद बढ़ जाएगा. दोपहर बाद किसी बात की चिंता से नेगेटिव विचार आ सकते हैं. इससे हताशा बढ़ सकती है. बाहर खाने-पीने में लापरवाही से बचें.

कुंभ राशि:आज धार्मिक चैरिटी और सामाजिक काम पर धन खर्च होगा. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ विवाद हो सकता है.आज वाहन चलाने में आपको सावधानी रखनी होगी. दोपहर के बाद सभी काम सरलता से पूरे होंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर आपके काम से खुश रहेंगे. मानसिक शांति छाई रहेगी. चिंता और तनाव दूर होगा. जीवनसाथी के साथ प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.

मीन राशि:आज कोई नया रिलेशन बन सकता है. अविवाहित जातकों के लिए समय अनुकूल है,आज रिश्ता पक्का हो सकता है. आज धार्मिक स्थल, क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर जाने का प्लान बन सकता है. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से गिफ्ट्स मिल सकता है. दोपहर बाद कुछ सावधानी बरतनी होगी. कोई काम अटक सकता है. इस दौरान धैर्य से काम लेना होगा. योग, मेडिटेशन और म्यूजिक की ओर झुकाव रहेगा. धैर्य रखें.

इस अनहोनी से मिला भगवान गणेश को एक नया नाम, बुधवार को करें विघ्नहर्ता की आराधना

ABOUT THE AUTHOR

...view details