ईटीवी भारत डेस्क :विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. आज का लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइए जानते हैं Love Horoscope 18 November 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात. 18 November 2022 love rashifal . Love rashifal 18 November.
मेष राशि:
नए काम,नए रिश्तों की शुरुआत आज ना करें. आज लव-लाइफ में किसी बात को लेकर मन में ग्लानि का भाव रहेगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें. परिजनों के साथ वाद-विवाद ना करें. दोपहर के बाद आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति में सुधार की संभावना है. परिवार की कठिनाइयां भी कम होंगी.
वृषभ राशि:
प्रेम, रोमांस, यात्रा, पर्यटन और मनोरंजन आपके आज के दिन का एक हिस्सा बनकर रहेंगे. आज फ्रेंड्स,लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ भोजन करने का अवसर आएगा. उत्तम वस्त्र,आभूषण और वाहन प्राप्ति का योग है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. सार्वजनिक जीवन में नाम और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे.
मिथुन राशि:
आज सुबह आपका मन क्रोधित रहेगा. शारीरिक रूप से अस्वस्थ और मानसिक रूप से चिंता का अनुभव होगा. विद्यार्थियों को अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेंगे. दोपहर के बाद फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से मुलाकात हो सकती है. आर्थिक लाभ भी होगा. आज फ्रेंड्स,लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से प्रेम संबंध बढ़ेंगे. भाग्यवृद्धि के अवसर मिलेंगे. काम में सफलता मिलने से आपका उत्साह बढ़ सकता है.
कर्क राशि:
लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा. आप कुछ अधिक ही संवेदनशील रहेंगे. आपकी कोई चिंता दूर हो सकती है. आज फ्रेंड्स,लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से मुलाकात सुखद रहेगी. हालांकि आप वाणी पर संयम रखें. शाम में किसी तरह के नकारात्मक विचार आपको परेशान कर सकते हैं. गुस्से पर संयम रखें.
सिंह राशि:
लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा. घर में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. स्वभाव में उग्रता रहेगी. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का सहयोग आपके कार्यों को सरल बनाएगा. अपने फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ अच्छा समय गुजार सकेंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई की चिंता नहीं रहेगी.
कन्या राशि:
फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा. आज लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के लिए धन खर्च कर सकते हैं. दोपहर के बाद आपका मन उलझन में रहेगा. संबंधियों के साथ विवाद भी हो सकते हैं. क्रोध में किसी के साथ विवाद की आशंका बनी रहेगी. स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा.