दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Love Rashifal: सिंगल्स को मिल सकता है नया पार्टनर लव लाइफ में मजबूत होगा रिश्ता - 18 नवंबर लव राशिफल

Etv Bharat आपके लिए लेकर आया है (Love horoscope) स्पेशल लव राशिफल 18 नवंबर. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) कैसा होगा (Aaj ka love Rashifal) आज का लव राशिफल. जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात. लव्ह राशिभविष्य. Daily Love rashifal. Love Horoscope 18 November 2022 .

daily love rashifal astrological signs love prediction in hindi aaj ka love horoscope
आज का लव राशिफल

By

Published : Nov 18, 2022, 12:01 AM IST

ईटीवी भारत डेस्क :विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. आज का लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइए जानते हैं Love Horoscope 18 November 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात. 18 November 2022 love rashifal . Love rashifal 18 November.

मेष राशि:

नए काम,नए रिश्तों की शुरुआत आज ना करें. आज लव-लाइफ में किसी बात को लेकर मन में ग्लानि का भाव रहेगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें. परिजनों के साथ वाद-विवाद ना करें. दोपहर के बाद आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति में सुधार की संभावना है. परिवार की कठिनाइयां भी कम होंगी.

वृषभ राशि:

प्रेम, रोमांस, यात्रा, पर्यटन और मनोरंजन आपके आज के दिन का एक हिस्सा बनकर रहेंगे. आज फ्रेंड्स,लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ भोजन करने का अवसर आएगा. उत्तम वस्त्र,आभूषण और वाहन प्राप्ति का योग है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. सार्वजनिक जीवन में नाम और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे.

मिथुन राशि:

आज सुबह आपका मन क्रोधित रहेगा. शारीरिक रूप से अस्वस्थ और मानसिक रूप से चिंता का अनुभव होगा. विद्यार्थियों को अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेंगे. दोपहर के बाद फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से मुलाकात हो सकती है. आर्थिक लाभ भी होगा. आज फ्रेंड्स,लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से प्रेम संबंध बढ़ेंगे. भाग्यवृद्धि के अवसर मिलेंगे. काम में सफलता मिलने से आपका उत्साह बढ़ सकता है.

कर्क राशि:

लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा. आप कुछ अधिक ही संवेदनशील रहेंगे. आपकी कोई चिंता दूर हो सकती है. आज फ्रेंड्स,लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से मुलाकात सुखद रहेगी. हालांकि आप वाणी पर संयम रखें. शाम में किसी तरह के नकारात्मक विचार आपको परेशान कर सकते हैं. गुस्से पर संयम रखें.

सिंह राशि:

लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा. घर में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. स्वभाव में उग्रता रहेगी. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का सहयोग आपके कार्यों को सरल बनाएगा. अपने फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ अच्छा समय गुजार सकेंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई की चिंता नहीं रहेगी.

कन्या राशि:

फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा. आज लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के लिए धन खर्च कर सकते हैं. दोपहर के बाद आपका मन उलझन में रहेगा. संबंधियों के साथ विवाद भी हो सकते हैं. क्रोध में किसी के साथ विवाद की आशंका बनी रहेगी. स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा.

तुला राशि:

लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा. विविध क्षेत्रों में लाभ मिल सकता है. लव-लाइफ में रोमांस बरकरार रहेगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ मुलाकात होगी. पर्यटन का आयोजन हो सकता है. शादी योग्य युवक-युवतियों का रिश्ता पक्का हो सकता है.

वृश्चिक राशि:

किसी नए काम का टारगेट पूरा हो सकेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से लाभ मिल सकता है. पार्टनरशिप के काम सफल रहेंगे. आज किसी फ्रेंड्औ र स्वीटहार्ट के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन शुभ फलदायक है.

धनु राशि:

आज फ्रेंड्स,लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ वाद-विवाद होने से मन चिंता से भरा रहेगा. छाती में दर्द या कोई शारीरिक परेशानी होने से शरीर शिथिल रहेगा. किसी तरह की यात्रा का कार्यक्रम हो, तो आज टालना उचित रहेगा. विवादित चर्चा से आज दूर रहें. दोपहर के बाद स्थिति में परिवर्तन होगा. अनावश्यक खर्च से मन दुखी हो सकता है.

मकर राशि :

मकर -लव-लाइफ में संतुष्टि का अभाव रहेगा. आज का दिन फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मौज-मस्ती में गुजरने वाला है. परिवार में विवाद हो सकता है. सुखद यात्रा का संयोग बनेगा. परंतु दोपहर के बाद आपका मन किसी महत्वपूर्ण काम में नहीं लगेगा. शारीरिक और मानसिक रूप से आप अस्वस्थ रहेंगे.

कुंभ राशि:

आज आपको लव-लाइफ में सफलता मिलेगी. विरोधियों पर आप विजय प्राप्त कर सकेंगे. सामाजिक दृष्टि से आपको मान-सम्मान मिलेगा. नकारात्मक वातावरण से मन दु%3Aखी होगा. दोपहर के बाद आपकी एनर्जी कम हो जाएगी. आलस्य का वातावरण छाया रहेगा. विवाद में मानहानि हो सकती है,ध्यान रखें. ज्यादातर समय मौन बने रहें.

मीन राशि:

आज वाणी पर संयम रखें. आज फ्रेंड्स,लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ किसी बात पर विवाद हो सकता है. आज लव-लाइफ में कन्फ्यूजन में दिन गुजरेगा. दोपहर के बाद का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा. आप नए काम की शुरुआत कर सकेंगे. दोपहर के बाद फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मुलाकात होगी.

Weekly Rashifal : विस्तार में जानिए अपनी राशि के अनुसार साप्ताहिक राशिफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details