ईटीवी भारत डेस्क :विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. आज का लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइए जानते हैं Love Horoscope 16 November 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात. 16 November 2022 love rashifal . Love rashifal November.
मेष राशि:
पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद और मनमुटाव हो सकता है. अचानक आर्थिक लाभ होने से आपकी कठिनाइयां दूर हो सकेगी. स्वास्थ्य के विषय में आपको सजग रहना पड़ेगा. आज लव-लाइफ में थोड़ी कठिनाई आ सकती है. धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्ति से आप मानसिक शांति का अनुभव कर सकेंगे. समय पर कार्य पूरा नहीं होने से आपको चिंता हो सकती है.
वृषभ राशि:
फ्रेंड्स और लव-पार्टनर आपके काम की प्रशंसा करेंगे. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आज परिवार के सदस्यों के साथ कोई पुराना मतभेद दूर होने से मन हल्का महसूस कर सकता है. आर्थिक लाभ हो सकता है. वसूली, यात्रा, आय आदि के लिए दिन शुभ है.
मिथुन राशि:
जल्दबाजी में शुरू किए किसी काम से नुकसान हो सकता है. वाद-विवाद में मानहानि होने की आशंका रहेगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता भी सताएगी. विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा दिन है. यात्रा-प्रवास के लिए समय अनुकुल नहीं है. आप तन और मन की अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. आज नया काम शुरू करने की योजना बनेगी, हालांकि आज आप अच्छे समय का इंतजार करें.
कर्क राशि:
सार्वजनिक रूप से मानहानि होने से दुःख होगा. समय पर भोजन नहीं मिलेगा. अनिद्रा के शिकार होंगे. धन खर्च तथा अपयश का योग है. जल्दबाजी में कोई काम नहीं करें. शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा. सीने में दर्द से चिंता हो सकती है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर या परिजनों के साथ मनमुटाव और तकरार होने की संभावना है.
सिंह राशि:
आर्थिक लाभ और सामाजिक प्रतिष्ठा मिलने से आप लव-लाइफ, पारिवारिक जीवन में भी सुख और संतोष की भावना का अनुभव करेंगे. स्वीटहार्ट के साथ सुखद पलों का आनंद लेंगे. मित्रों के साथ रमणीय स्थलों पर जाने का मौका मिल सकता है. अविवाहितों के रिश्ते की बात कहीं चल सकती है. पत्नी तथा पुत्र से लाभ होने की संभावना है.
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए शुभ फल देने वाला है. अपनी मीठी वाणी से फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का दिल आप जीत सकते हैं. आपके काम सफल होने की काफी संभावना है. परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा. परिजनों के साथ सुखपूर्वक समय गुजरेगा. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. आरोग्य अच्छा रहेगा. प्रवास की योजना बन सकती है, परंतु वाद-विवाद से बचें. भोजन के साथ कुछ मीठा खाने का अवसर मिलेगा.