Etv Bharat आपके लिए हर दिन आपका स्पेशल लव राशिफल (Love Horoscope) लेकर आता है, ताकि आप अपनी लव-लाइफ प्लान कर सकें और बतायी गयी सावधानियों को जानकर अलर्ट हो सके. इसलिए मेष से लेकर मीन तक (Daily Love Horoscope in Hindi) हर एक राशि के लिए आज के दिन कैसा होगा आज का लव राशिफल ( Aaj Ka Love Rashifal ) जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात, ताकि अपना दिन और बेहतर कर सकें... Daily Love Rashifal . Love Horoscope 10 january 2023 . Love Rashifal 10 january 2023 .
मेष राशि:
आज मैरीड कपल के बीच प्यार ज्यादा रहेगा. आज दोपहर बाद वाणी में उग्रता हो सकती है. आज आप दृढ़ शक्ति के साथ सभी काम कर पाएंगे. पारिवारिक वातावरण में भी मेल-जोल रहेगा. विदेश में बसनेवाले फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट का सुखद समाचार मिलेगा और आपको लाभ हो सकता है. कोई खरीदारी आनंदप्रद और लाभदायक रहेगी. संतान संबंधी कोई चिंता दूर होगी.
वृषभ राशि:
आज आपको वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है. पानी वाली जगहों से दूर रहें. दोपहर के बाद लव लाइफ में सुधार होगा. शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ बने रहेंगे. संबंधों को लेकर आप कुछ इमोशनल रह सकते हैं. मन में उठती कल्पना की लहरें कुछ नया अनुभव करवाएगी.
मिथुन राशि:
आज लव लाइफ में सफलता मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. विरोधी भी आपसे पराजित होंगे. दोपहर के बाद फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से विवाद का वातावरण बनेगा. नेगेटिव विचार आपको हताशा में धकेल सकते हैं. भाग्य आज आपका साथ देगा.
वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ
कर्क राशि:
आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों का साथ मिलेगा. आज नए संबंधों को बढ़ाने के अवसर मिलने वाले हैं. वाणी की सुंदर शैली से अपना काम आसानी से बना पाएंगे. आज धार्मिक, क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर मनोरंजन में दिन बीतेगा. डियर फ्रेंड और स्वीटहार्ट के साथ निकटता का अनुभव करेंगे. शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मन की प्रसन्नता आपका आनंद बढ़ा देगी.
सिंह राशि:
फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ हुई मुलाकात से आपका मन खुश रहेगा. दोपहर के बाद घर में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा. विरोधियों से आज वाद-विवाद हो सकता है. लव बर्ड्स की आपस में बहस हो सकती है. दोपहर के बाद भी ज्यादातर समय मौन रहने का प्रयास करें. नेगेटिव विचारों को मन में नहीं आने दें. आप समय पर अपना काम पूरा कर पाने की स्थिति में नहीं रहेंगे.
कन्या राशि:
लव लाइफ के लिए आज का दिन पॉजिटिव है. आज किसी बात को लेकर मन थोड़ा उदास होगा. आज किसी बात को लेकर ज्यादा इमोशनल नहीं बने. किसी बात की उलझन हो तो आज उसे किसी भी तरह दूर करने का प्रयास करें. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर के साथ उग्र चर्चा और मतभेद न हो, इसका ध्यान रखें. दोपहर के बाद आपको रिश्तेदारों का साथ मिलेगा. इससे आप के मन पर चिंता का भार कम होगा.