ईटीवी भारत डेस्क: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. नौ ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. आइये जानते हैं Love Horoscope 31 March 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि :लव-बर्ड्स जल्दबाजी में कोई काम करेंगे तो रिश्तो में नुकसान होने की आशंका रहेगी. मन में दुविधा रहने से ठोस निर्णय नहीं ले सकेंगे. शारीरिक और मानसिक बेचैनी का अनुभव होगा. विदेश में रहने वाले फ्रेंड्स और रिश्तेदारों का समाचार मिलेगा.
ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि :लव-लाइफ में आज का दिन शुभ फलदायक है. धन वृद्घि तथा पदोन्नति होने के योग हैं. दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. नए संपर्क से आपको लाभ होगा. आज जीवनसाथी के साथ आपके मतभेद दूर होंगे. आप दोनों के संबंध मधुर होंगे.
मिथुन राशि :आज घर, ऑफिस तथा सामाजिक क्षेत्र में अनुकूल वातावरण बनने से प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. गृहस्थ जीवन में आनंद रहेगा और उत्तम सांसारिक सुख प्राप्त कर सकेंगे. लव-लाइफ में आपके साथी से आपको कोई विशेष उपहार भी मिल सकता है.
श्रद्धा सबुरी: भारतीय जनमानस में गहराई तक बसे हैं शिर्डी के साईं बाबा
कर्क राशि :आज आप नए रिश्तों की शुरुआत कर सकेंगे. लव-बर्ड्स के लिए आज का दिन शुभ है. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से मुलाकात होने से आपका उत्साह बढ़ेगा. गृहस्थ जीवन में सुख-शांति रहेगी. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी. मेडिटेशन और मनपसंद म्यूजिक से मन की उदासी दूर हो सकेगी.
सिंह राशि :आज स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है. बाहर के खाने से परहेज करें. लव-लाइफ में वैचारिक मतभेद उभरेंगे. इससे आपके आसपास नकारात्मकता छाई रहेगी. परिवार का साथ आपको खुशी देगा.
कन्या राशि :फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से विशेष लाभ होगा. दांपत्यजीवन में सुख के पलों का अनुभव होगा. नए कपड़े, ज्वेलरी, एसेसरीज पहनकर खुशी महसूस होगी. नए व्यक्तियों के साथ परिचय और दोस्ती होगी. नए रिश्तों के लिए समय अनुकूल है. स्वास्थ्य लाभ के लिए एक्सरसाइज या मेडिटेशन जैसी एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं.