ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 27 May 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि:आज लव-लाइफ में उत्साह बना रहेगा. शारीरिक और मानसिक रूप से ताजगी और बनी रहेगी. परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी. आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ खुशी के पल गुजार सकेंगे. आर्थिक लाभ, अच्छा-सा लंच और गिफ्ट मिलने से आपका दिन अच्छा रहेगा. लव-लाइफ में पॉजिटिव व्यवहार आपको अपने स्वीटहार्ट के करीब लेकर आएगा.
ये भी पढ़ें :फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि:आज का दिन आप के लिए मध्यम फलदायक है. आज लव-लाइफ में अनेक प्रकार की चिंता आपको हो सकती है. शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा. हो सकें तो आज आराम करें. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ विवाद हो सकता है. आपके कई काम अधूरे रह सकते हैं. जल्दबाजी में नुकसान या दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी. लव-बर्ड्स में किसी बात को लेकर गलतफहमी हो सकती है.
मिथुन राशि:आज परिवार में खुशी और आनंद का माहौल रहेगा. फ्रेंड्स और लव पार्टनर आपके काम की प्रशंसा करेंगे. विवाह योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. मित्रों से विशेष लाभ होगा. मैरिड लाइफ में मधुरता बनी रहेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है, लेकिन फिर भी अति उत्साह में लापरवाही से बचें.
ये भी पढ़ें:मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद, धन और पराक्रम में होगी वृद्धि
कर्क राशि:आज फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ महत्वपूर्ण मामलों में खुले मन से चर्चा होगी. शारीरिक और मानसिक ताजगी का अनुभव होगा. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. धन और मान-सम्मान के हकदार बनेंगे. आज फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं. सरकार की तरफ से लाभ और सांसारिक सुख में वृद्धि होगी.
सिंह राशि:आज का दिन आलस्य तथा थकान में गुजरेगा. नए रिश्तों की शुरुआत ना करें या महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. स्वभाव में उग्रता के कारण किसी से विवाद होने की आशंका रहेगी. पेट दर्द के कारण परेशानी होगी. अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें. दोपहर के बाद लव-लाइफ में मन को शांति मिलेगी. इस दौरान स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
Friday Tips : मां लक्ष्मी का दिन है शुक्रवार, इन उपायों से मिलेगा सुख वैभव का आशीर्वाद
कन्या राशि: आज लव-बर्ड्स मन के संयम को आज के दिन का मंत्र बना लें, क्योंकि स्वभाव की उग्रता के कारण किसी के साथ मनमुटाव होने की संभावना है. जीवनसाथी की भावना का सम्मान करेंगे, तो घर में विवाद से बचे रहेंगे. गुप्त शत्रु लव-लाइफ में बाधा उत्पन्न करेंगे, इसलिए सतर्क रहें. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. नए रिश्तों की शुरुआत ना करें या महत्वपूर्ण निर्णय ना लें.
तुला राशि:लव-बर्ड्स मन के बोझ से हल्का होने के लिए आज पार्टी, मूवी, नाटक या डेट पर जा सकते हैं. अपने साथ मित्रों को भी आमंत्रित करेंगे. किसी खास फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट का साथ पाकर खुशी महसूस करेंगे. नए कपड़े, आभूषण या एसेसरीज की खरीदी से मन खुश रहेगा. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा.
ये भी पढ़ें :शत्रु राशि में सूर्य देव के गोचर से जीवन में होगी हलचल या मिलेगा धन-सम्मान, करें ये आसान उपाय
वृश्चिक राशि:पारिवारिक सुख-शांति के कारण शारीरिक और मानसिक रूप से प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. आज लव-लाइफ में पार्टनर का सहयोग मिलेगा. आपके विरोधी और शत्रुओं की चाल सफल नहीं हो सकेगी. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों से भी कोई अच्छे समाचार आपको मिलेंगे. अस्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार आएगा. हालांकि बाहर जाकर खाने-पीने से आपको बचना चाहिए.
धनु राशि:आज लव-लाइफ के लिए समय अनुकूल है. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ दिन सुखद बितेगा. आज किसी वाद-विवाद या चर्चा में भाग न लें. लव पार्टनर के काम में कमियां ना निकालें. यात्रा न करना आपके लिए लाभदायक होगा. भारी खाने से बचें. संतुलित आहार लें. मन में काल्पनिक तरंगें उठेंगी. क्रोध को संयम में रखें.
Shukra Pradosh Vrat : वैभवशाली जीवन, वैवाहिक सुख का आशीर्वाद मिलेगा इस व्रत को करने से, जानें शुभ मुहूर्त और व्रत कथा
मकर राशि: आज आपको शारीरिक अस्वस्थता और मानसिक बेचैनी का अनुभव होगा. पारिवारिक क्लेश से मन उदास रहेगा. स्फूर्ति और ताजगी का अभाव रहेगा. आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ मनमुटाव हो सकता है. सीने में दर्द हो सकता है. वाद-विवाद से बचना ही बेहतर है.
कुंभ राशि:आज आपका मन बहुत राहत महसूस करेगा. फ्रेंड्स, लव पार्टनर और पड़ोसियों के साथ अधिक मेल-मिलाप रहेगा. आज जीवनसाथी को भी आप कोई सरप्राइज दे सकते हैं. हालांकि यात्रा में नुकसान हो सकता है, इसलिए अत्यधिक जरूरी होने पर ही यात्रा करें. दोपहर के बाद फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट का साथ मिलेगा. भाग्य वृद्धि का योग है.
मीन राशि:सामान्य रूप से आज के दिन लव-लाइफ में सोच-समझकर चलने जैसा है. आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की जरूरत है. क्रोध के कारण किसी के साथ तकरार या मनमुटाव होने की संभावना है. शारीरिक कष्ट का अनुभव होगा. विशेष रूप से आंख का ध्यान रखें. नकारात्मक विचार आपके मन पर हावी न हो, इसका ध्यान रखें. खान-पान पर संयम रखें.
Guru Rashi Parivartan: इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने,नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई,देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से