दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज LOVE डेट पर खत्म हो सकता है दिन, ज्यादा इमोशन से होगा इन राशियों को नुकसान - आज का कुंभ लव राशिफल

20 सितंबर 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) कैसा होगा (Aaj ka love Rashifal) आज का लव राशिफल. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love rashifal) से जुड़ी विशेष बात. Daily Love Horoscope .

aaj ka love rashifal
aaj ka love rashifal

By

Published : Sep 20, 2022, 12:07 AM IST

Updated : Sep 20, 2022, 11:01 AM IST

ईटीवी भारत डेस्क:विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. आज का लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइए जानते हैं Love Horoscope 20 September 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात. 20 september 2022 love rashifal.

मेष राशि:आपका आज का दिन मानसिक चिंता से भरा रहेगा. आज भावना के प्रवाह में कुछ अधिक ही बह सकते हैं. वाणी पर संयम नहीं रहने के कारण ग्लानि का भी अनुभव हो सकता है. प्रेम जीवन में साथी की बात का बुरा भी आपको लग सकता है.

ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

वृषभ राशि:लव-पार्टनर, जीवनसाथी के साथ मुलाकात होने की संभावना है. आज आप काफी भावुक और संवेदनशील रहेंगे, इससे आपकी कल्पनाशक्ति और सृजनशक्ति उभर कर सामने आएगी. आपका पूरा दिन आनंद में गुजरेगा. परिवार के सदस्य विशेष रूप से माता के साथ आपकी आत्मीयता बढ़ेगी. छोटी यात्रा का आयोजन हो सकता है.

मिथुन राशि: स्नेहीजनों और मित्रों के साथ मुलाकात होगी. व्यापार में अनुकूल वातावरण रहेगा. आय में वृद्धि होगी. लव-पार्टनर, जीवनसाथी के साथ विचारों का मतभेद हो सकता है. आप मेडिटेशन और एक्सरसाइज पर ध्यान लगाएंगे. स्वास्थ्य सुख मध्यम रहेगा. स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा. बाहर जाकर खाना-पीना टालें.

कर्क राशि:आपके दोस्तों, परिजनों तथा परिवार के साथ आपका दिन काफी बेहतर रहेगा. उनकी ओर से मिले उपहार आपके हर्ष को दोगुना कर देंगे. बाहर घूमने का कार्यक्रम बनेगा. स्वादिष्ट भोजन करने का अवसर मिलेगा. शुभ समाचार मिलेंगे. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय गुजरेगा. आज शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से आप आनंद का अनुभव करेंगे.

करें शिव पूजा तो मिलेगी शनि-राहु दोष से राहत, दिनभर रहेंगे कई शुभ योग

सिंह राशि:मन में बेचैनी रहेगी. विभिन्न चिंताएं सताएंगी. शारीरिक स्वास्थ्य खराब हो सकता है. अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखें, अन्यथा किसी के साथ विवाद हो सकता है. आज आप काफी भावुक रहेंगे. लव-पार्टनर, जीवनसाथी के साथ विचारों का मतभेद हो सकता है. गलतफहमी के कारण नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें :हनुमान जी का देवत्व है पूजनीय और जीवन चरित्र अनुकरणीय

कन्या राशि:आज आपको विविध क्षेत्रों में यश, कीर्ति और लाभ मिलेगा. परिजनों तथा मित्रों के साथ आपका दिन आनंद से गुजरेगा. कहीं घूमने जा सकते हैं. पत्नी और बच्चों के साथ समय बीता सकेंगे. दांपत्यजीवन में आनंद प्राप्त होगा. प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात होने की संभावना है.

तुला राशि:आज आपके घर और कार्यस्थल पर बेहतर वातावरण रहने से काफी प्रसन्नता रहेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिवार में हर्षोल्लास का माहौल रहेगा. स्वीटहार्ट के साथ मुलाकात होने की संभावना है, अच्छा समय गुजरेगा.

जय श्रीकृष्ण:जो व्यक्ति कार्य में निष्क्रियता और निष्क्रियता में कार्य देखता है, वह...

वृश्चिक राशि:आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से काफी थकान और आलस्य का अनुभव करेंगे, इससे उत्साह की कमी रहेगी. किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को आज स्थगित रखना ही लाभदायक रहेगा. लव-पार्टनर, जीवनसाथी के साथ विवाद से बचने के लिए मौन का सहारा लें.

धनु राशि: कफ तथा पेट संबंधी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं. ऑपरेशन जैसे बड़े मामलों को आज टाल दें. आज आप काफी चिंतित रहेंगे. अचानक ही पुरानी बीमारी आपको फिर सता सकती है. खर्च में वृद्धि होगी. वाणी और व्यवहार पर संयम रखना आवश्यक है. लव-पार्टनर, जीवनसाथी के साथ गलतफहमी के कारण नुकसान हो सकता है.

मकर राशि :आज आप कुछ इमोशनल रहेंगे. फिर भी आप लव-पार्टनर, जीवनसाथी, परिजनों और मित्रों के साथ खुशी से अपना दिन व्यतीत करेंगे. तन औप मन में ताजगी और प्रसन्नता रहेगी. सार्वजनिक जीवन में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. यात्रा की संभावना है. किसी नए व्यक्ति के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह आपको दी जाती है.

नमो नारायण :जो व्यक्ति कार्य में निष्क्रियता और निष्क्रियता में कार्य देखता है, वह..

कुंभ राशि:काम में सफलता पाने के लिए आज का दिन उत्तम है. आपके किए गए काम से आपको यश और कीर्ति मिलेगी. लव-लाइफ, परिवार में अच्छा वातावरण रहेगा. तन-मन से आप ताजगी और स्फूर्ति का अनुभव करेंगे. खर्च बढ़ेगा. स्वास्थ्य सुख अच्छा रहेगा. आप मेडिटेशन और एक्सरसाइज पर ध्यान लगाएंगे.

मीन राशि:आज आपकी कल्पनाशक्ति पूरे निखार पर होगी. आपके स्वभाव में इमोशन और कामुकता अधिक रहेगी. पेट दर्द की संभावना है. मन में भय रहेगा. मानसिक संतुलन बनाए रखें. लव-लाइफ के लिए आज का दिन अनुकूल है.

इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने, नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई, देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से

Last Updated : Sep 20, 2022, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details