मेष:आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी. पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा. विपरीत लिंग का कोई व्यक्ति आपके करीब आ सकता है. पार्टनर के प्रति आपका सम्मान बढ़ेगा. अविवाहित लोगों को शादी के प्रस्ताव मिलने के योग हैं. पार्टनर अपनी भावना शेयर करेंगे.
कन्या:सिंगल को आज कोई अच्छी खबर मिल सकती है. पुराने प्यार की वापसी के चांसेस हैं. रिलेशन में रह रहे लोगों के लिए भी दिन बेहतर है, पार्टनर के साथ आज घर पर ही एंजॉय करेंगे. लेकिन पार्टनर की कुछ बातों को नजरअंदाज करना होगा.
कर्क:आज मूड बनते देर नहीं लगेगी. बहुत दिनों से दिल में दबी चाहत आज पूरी हो सकती है. जो सिंगल है उनके लिए आज का दिन अच्छा साबित होगा. कोई प्रपोज कर सकता है. सिंगल की लव लाइफ शुरू होने के योग बन रहे हैं.
तुला:आज आपकी लव लाइफ में रोमांस बना रहेगा, लेकिन कुछ समझौते भी करने पड़ सकते हैं. सिंगल को जल्दबाजी से काम नहीं लेना होगा, संयम के साथ रहें. आज प्रपोज करने के लिए दिन ठीक नहीं है.
धनु:सिंगल वाले मिंगल होने को रेडी हैं और इसके योग भी बन रहे हैं. कोई आपकी लाइफ में जल्द दस्तक देने वाला है, जो जीवन को खुशियों से भर देगा. पार्टनर आउटिंग पर ले जाकर एक प्यारा सरप्राइस दे सकता है. अपने साथी की सेहत का ख्याल रखें.
मकर:आज इंटीमेसी को लेकर आपकी अपने पार्टनर के साथ बहस हो सकती है. फूल गिफ्ट कर पार्टनर के मूड को हल्का करेंगे. अपने साथ-साथ पार्टनर की इच्छा का भी सम्मान करें. सिंगल की लव लाइफ शूरू होने के योग हैं.
Love Horoscope: आज मिलेगा सच्चा प्यार या टूटेगा दिल, जानिए अपनी राशि का पूरा हाल