मेष:आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी. पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा. विपरीत लिंग का कोई व्यक्ति आपके करीब आ सकता है. पार्टनर के प्रति आपका सम्मान बढ़ेगा. अविवाहित लोगों को शादी के प्रस्ताव मिलने के योग हैं. पार्टनर अपनी भावना शेयर करेंगे.
कन्या:सिंगल को आज कोई अच्छी खबर मिल सकती है. पुराने प्यार की वापसी के चांसेस हैं. रिलेशन में रह रहे लोगों के लिए भी दिन बेहतर है, पार्टनर के साथ आज घर पर ही एंजॉय करेंगे. लेकिन पार्टनर की कुछ बातों को नजरअंदाज करना होगा.
कर्क:आज मूड बनते देर नहीं लगेगी. बहुत दिनों से दिल में दबी चाहत आज पूरी हो सकती है. जो सिंगल है उनके लिए आज का दिन अच्छा साबित होगा. कोई प्रपोज कर सकता है. सिंगल की लव लाइफ शुरू होने के योग बन रहे हैं.
तुला:आज आपकी लव लाइफ में रोमांस बना रहेगा, लेकिन कुछ समझौते भी करने पड़ सकते हैं. सिंगल को जल्दबाजी से काम नहीं लेना होगा, संयम के साथ रहें. आज प्रपोज करने के लिए दिन ठीक नहीं है.
धनु:सिंगल वाले मिंगल होने को रेडी हैं और इसके योग भी बन रहे हैं. कोई आपकी लाइफ में जल्द दस्तक देने वाला है, जो जीवन को खुशियों से भर देगा. पार्टनर आउटिंग पर ले जाकर एक प्यारा सरप्राइस दे सकता है. अपने साथी की सेहत का ख्याल रखें.
मकर:आज इंटीमेसी को लेकर आपकी अपने पार्टनर के साथ बहस हो सकती है. फूल गिफ्ट कर पार्टनर के मूड को हल्का करेंगे. अपने साथ-साथ पार्टनर की इच्छा का भी सम्मान करें. सिंगल की लव लाइफ शूरू होने के योग हैं.
कुंभ:आज आपकी लव लाइफ मुश्किलों भरी हो सकती है. पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है, इसलिए खुद पर संयम रखें. सिंगल को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. आज आप अपने पार्टनर पर खर्च करेंगे.
वृश्चिक:आज अपने पार्टनर को कोई गिफ्ट दे सकते हैं. आपस में प्यार भरी गुफ्तगू से रोमांस को दोगुना होगा. इंटीमेसी को रूह की गहराइयों तक एंजॉय करेंगे. सिंगल के लिए भी दिन अच्छा है. आज दिल भर कर लाइफ को एंजॉय करेंगे.
सिंह:आज आपकी लव लाइफ अच्छी होगी. पार्टनर आपके प्रति बेहद आकर्षण और प्यार महसूस कर सकते हैं, जिससे आपको अच्छा लगेगा और लव लाइफ ज्यादा रोमांटिक भी होगी. आज किसी को उसका सच्चा प्यार मिल सकता है. सिंगल भी आज प्यार का इजहार करने के मूड में हैं.
Love Horoscope: विरोधियों के साथ न करें चर्चा, प्रभावित हो सकती है लव लाइफ
मीन:आज आपकी लव लाइफ रोमांस से भरी होगी. पार्टनर से ढेर सारा प्यार मिलने वाला है. कुंवारों के इंतजार की घड़ियां फिलहाल खत्म होती नहीं दिख रही, आप फैमिली के साथ समय बिताएंगे.
वृष:लव बर्ड्स की रोमांटिक लाइफ आज सामान्य रहेगी. लेकिन आज से शुरू हुई साझेदारी लंबे समय तक चल सकती है. साथी का जिद्दी स्वभाव थोड़ी परेशानी दे सकता है. कुंवारों की लाइफ में बहारें आ सकती हैं, जल्द ही शादी का लड्डू खाने को मिलेगा.
मिथुन:लव लाइफ के लिए आज का दिन-रात उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. प्यार में इगो को ना आने दें, नहीं तो रिश्ते में दरार आने की संभावना है. सिंगल के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, कोई सामने से प्रपोज करेगा. आज आप अपने पार्टनर पर खर्च करेंगे.