ईटीवी भारत डेस्क: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. आइये जानते हैं Love Horoscope 4 April 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि :लव-लाइफ में सफलता मिलने से आपके उत्साह में वृद्धि होगी. आज भाग्य आपका साथ देगा. परिजनों के साथ आनंद एवं उल्लास से समय गुजरेगा. स्वीटहार्ट और रिश्तेदारों से घर का वातावरण अच्छा रहेगा. जीवनसाथी के साथ विचारों का मतभेद दूर होगा.
फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि :आज लव-लाइफ में कोई भी निर्णय लेने से पहले सावधान रहने की आवश्यकता है. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ भी गलतफहमी हो सकती है. दोस्तों, रिश्तेदारों से मतभेद और मनमुटाव हो सकता है.
मिथुन राशि :आज लव-बर्ड्स को सामाजिक, आर्थिक तथा पारिवारिक क्षेत्र में लाभ होने की संभावना है. समाजिक मान- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. फ्रेंड्स और लव पार्टनर से लाभ होगा और उन पर पैसे भी खर्च करेंगे. सुंदर जगह पर घूमने जाने का प्लान पूरे दिन को हर्षोल्लास से भर देगा. अविवाहित लोगों की जीवनसाथी की तलाश पूरी हो सकती है. लाइफ-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ अधिक संबंध और मजबूत होंगे.
नवरात्रि में राशि अनुसार करें पूजा उपाय , 25 साल बाद बना है ऐसा पुण्यदायक संयोग
कर्क राशि :लव-लाइफ में कपल के बीच रोमांस बना रहेगा. आज डेट पर जाने की संभावना है. विरोधियों को आप पीछे छोड़ देंगे. आर्थिक लाभ से आपका दिन अच्छा बीतेगा. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ खास चर्चा में समय गुजरेगा. लव-बर्ड्स धन, संपत्ति और मान सम्मान के अधिकारी बनेंगे. दोपहर के बाद कुछ थकान का अनुभव करेंगे.
सिंह राशि :आज लव-बर्ड्स को धार्मिक स्थल, क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर जाने का सुनहरा अवसर मिलेगा. लव-लाइफ में लापरवाही भरा रवैया रखने से आज नुकसान हो सकता है. गुस्से पर संयम रखें. इस दौरान योग, मेडिटेशन से तनाव को दूर करें.
ये 3 रात्रि होती हैं बहुत खास पहली है महाशिवरात्रि,जानें अन्य दो के बारे में
कन्या राशि :आज लव-लाइफ में असंतुष्टि रहेगी. आप में आवेश और क्रोध की अधिकता रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वाणी पर भी संयम बरतने की जरूरत है. अनैतिक कामों से दूर रहें. जीवनसाथी से किसी पुराने मतभेद पर बहस हो सकती है.
तुला राशि :आज लव-बर्ड्स का दिन मौज-मस्ती और मनोरंजन में बीतेगा. किसी नए व्यक्ति के लिये आकर्षण महसूस होगा. उनका साथ पाकर आपको खुशी मिलेगी. आज शाम फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों का साथ आपके आनंद को दोगुना कर देगा. नए वस्त्राभूषण खरीदने अथवा पहनकर बाहर जाने का अवसर मिलेगा. अच्छा सा लंच या डिनर हो सकता है तथा मैरिड कपल के बीच रोमांस बना रहेगा.
श्रद्धा सबुरी : भारतीय जनमानस में गहराई तक बसे हैं शिर्डी के साईं बाबा
वृश्चिक राशि :आज लव-लाइफ में सुख शांति और आनंद का माहौल रहेगा. आपका शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. जरूरी कामों पर धन खर्च होगा. फ्रेंड्स और लव पार्टनर का अच्छा साथ मिलेगा. मित्रों से मुलाकात होगी. महिलाओं को अच्छे समाचार मिलने के योग हैं. अधूरे काम पूरे हो सकते हैं.
धनु राशि :आज आप डेट पर ना जाएं. लव बर्ड्स की मुलाकात नहीं होने से हताशा हो सकती है. इससे आपको क्रोध होगा. ज्यादातर समय मौन रहने से बात अधिक नहीं बिगड़ेगी. हालांकि दोपहर के बाद लव-लाइफ में सुधार होगा. रोमांस और धन प्राप्ति के लिए अनुकूल समय है. जीवनसाथी का सम्मान करें.
मकर राशि : लव-लाइफ में नेगेटिविटी से अपने आपको दूर रखें. जीवनसाथी के साथ भी मतभेद हो सकता है. पारिवारिक विवाद आपके मन को व्यथित करेंगे. सार्वजनिक जीवन में अपयश आपकी प्रतिष्ठा को हानि पहुचाएंगे. पर्याप्त आराम और नींद नहीं मिलने से स्वास्थ्य खराब होगा. मित्रों से नुकसान होने का भय है.
कुंभ राशि :नेगेटिव विचारों से लव-बर्ड्स का मन दु:खी हो सकता है. खान-पान में संयम बरतें. आज क्रोध और वाणी पर संयम रखें. दोपहर के बाद आपका मन खुश रहेगा, सभी कार्यों को आसानी से पूरा कर पाएंगे. अपनी क्रिएटिविटी से काम को नए तरीके से कर पाएंगे. हालांकि आज दिनभर आप वाणी पर नियंत्रण ही रखें. स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें.
मीन राशि :नए रिश्तों की शुरुआत के लिए समय अच्छा है. परिजनों के साथ समय आनंदपूर्वक गुजरेगा. कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है. हालाँकि प्रेम प्रसंग में असंतुष्टि रहेगी. दोपहर के बाद खुद पर संयम रखें, नहीं तो किसी के साथ वाद-विवाद या झगड़ा होने की आशंका बनी रहेगी. प्रेम प्रसंग में असंतुष्टि छाई रहेगी.
धन समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी को करें खुश,ये उपाय बना सकते हैं मालामाल