ईटीवी भारत डेस्क: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, आइये जानते हैं 7 मार्च 2022 को आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि
लव-लाइफ में आज का दिन आनंद और उल्लास से भरा हुआ होगा. आज की गई बातचीत से सफलता मिलेगी. मित्रों और स्नेहीजनों के साथ अच्छी मुलाकात का योग है.
ये भी पढ़ें :सभी राशियों का वार्षिक राशिफल
वृषभ राशि
आपका मन अनेक प्रकार की चिंताओं से घिरा रहेगा. आज फ्रेंड्स, रिश्तेदारों और लव पार्टनर के साथ मनमुटाव होने से मानसिक कष्ट होगा. रिश्तों के मामले में बड़ों की सलाह लें.
मिथुन राशि
लव-बर्ड्स को मित्रों से लाभ होगा और उनके पीछे धन खर्च भी होगा. आप अपने स्वीटहार्ट के साथ घूमना पसंद करेंगे. वैवाहिक जीवन में अधिक निकटता रहेगी. योग्य जीवनसाथी की खोज के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है.
कर्क राशि
आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर के साथ अधिक निकटता रहेगी. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होने से आप खुश रहेंगे. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. लव बर्ड्स के लिए समय लाभ का है.
सिंह राशि
आज आपका दिन मध्यम फलदायी रहेगा. लव-लाइफ में आपका रवैया सामंजस्य पूर्ण रहेगा. आज आपमें क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी, इसलिए आप सावधान रहें. विदेश में रहने वाले फ्रेंड्स और लव पार्टनर के समाचार मिलेंगे.
कन्या राशि
आज आपमें क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी. लव-बर्ड्स बातचीत में बेहद सावधान रहें. वाणी में गुस्सा ना रखें. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर से उग्र चर्चा के कारण मनमुटाव न हो, इसका खास ध्यान रखें.अनैतिक कामों से दूर रहें.