ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. नौ ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. आइये जानें, आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि :आज आप में ताजगी और स्फूर्ति नहीं रहेगी. बात-बात पर आपको गुस्सा आएगा. लव-बर्ड्स किसी बात को लेकर चिंतित रहेंगे. जीवनसाथी के साथ आपका प्रेम और मजबूत होगा. दोपहर के बाद लव-लाइफ में सकारात्मक परिवर्तन आएगा.
वृषभ राशि :आज आप शारीरिक तथा मानसिक रूप से बीमार अनुभव करेंगे. नए रिश्तों की शुरुआत ना करें. खान-पान पर विशेष ध्यान दें. स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका बनी रहेगी. संभव हो तो घूमने जाने की योजना टालें. योग और ध्यान से आप शांत रह सकते हैं.
मिथुन राशि :आपका दिन दिन मौज-मस्ती, मनोरंजन में गुजरेगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से मुलाकात हो सकती है. नए वस्त्र की खरीदी और उसे पहनने के अवसर प्राप्त होंगे. रोमांस के लिए आज का दिन अच्छा है. आज डेट पर जाने की संभावना है, अच्छा-सा लंच या डिनर हो सकता है. उत्तम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी.
कर्क राशि :लव-लाइफ में आज आपके धैर्य की परीक्षा है. हालांकि यदि किसी से आपके संबंध सहज नहीं हैं, तो आपको निराश नहीं होना चाहिए, इन्हें सुधारने के लिए आज प्रयास कर सकते हैं. फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ आज आनंदपूर्वक समय गुजारेंगे.
सिंह राशि :आज आप अधिक रोमांटिक बने रहेंगे. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ हुई मुलाकात अच्छी रहेगी. परिणाम स्वरूप दिनभर मन प्रसन्न रहेगा. आज आप लवगुरु की भूमिका भी निभा सकते हैं. लोगों को लव-लाइफ संबंधी सलाह देंगे. आज आप चैरिटी के कामों में लगे रहेंगे.