दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

dpiff awards 2022 : पुष्पा का धमाल जारी, रणवीर सिंह बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, देखें पूरी लिस्ट - लारा दत्ता

दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2022 (Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2022) का एलान कर दिया गया. अवॉर्ड्स की लिस्ट में 'पुष्पा द राइज', रणवीर सिंह, कृति सेनन, राधिका मदान, मनोज बाजपेयी, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम शामिल हैं. जानिए किसे मिला बेस्ट ऐक्टर, बेस्ट फिल्म और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार...

Dadasaheb Phalke Awards
दादा साहब फाल्के अवॉर्ड्स

By

Published : Feb 21, 2022, 1:35 AM IST

Updated : Feb 21, 2022, 1:26 PM IST

मुंबई : प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 रविवार को आयोजित किए गए. इसमें आशा पारेख, लारा दत्ता, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी सहित कई सितारों ने भाग लिया. मुंबई के ताज लैंड्स एंड में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता अहान शेट्टी, सतीश कौशिक और सान्या मल्होत्रा ​​भी शामिल हुए. कार्यक्रम में लकी अली ने अपने सदाबहार गाने ‘ओ सनम’ पर शानदार परफॉर्मेंस दी. वहीं नीले रंग की साड़ी पहनकर आई वेटरन स्टार आशा पारेख ने फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार जीता. वहीं अभिनेता रणवीर सिंह ने ’83’ में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता, जबकि कृति सेनन को ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. वहीं 'पुष्पा : द राइज' को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 में 'फिल्म ऑफ द ईयर' से नवाजा गया.

देखें विजेताओं की पूरी सूची

1. फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट योगदान – आशा पारेख
2. सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म – ‘अदर राउंड’
3. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – केन घोष ‘स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक’ के लिए
4. बेस्ट सिनेमैटोग्राफर – जयकृष्ण गुम्मड़ी ‘हसीना दिलरुबा’ के लिए
5. सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – ‘कागज़’ के लिए सतीश कौशिक
6. सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – ‘बेल बॉटम’ के लिए लारा दत्ता
7. नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – आयुष शर्मा ‘एंटीम: द फाइनल ट्रुथ’ के लिए
8. पीपुल्स च्वाइस बेस्ट एक्टर – अभिमन्यु दसानी
9. पीपुल्स च्वाइस बेस्ट एक्ट्रेस – राधिका मदनी
10. सर्वश्रेष्ठ फिल्म – ‘शेरशाह’
11. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – रणवीर सिंह ’83’ के लिए
12. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – ‘मिमी’ के लिए कृति सेनन
13. बेस्ट डेब्यू- अहान शेट्टी ‘तड़प’ के लिए
14. वर्ष की फिल्म – ‘पुष्पा: द राइज’
15. सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज – ‘कैंडी’
16. वेब सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए मनोज बाजपेयी
17. वेब सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – ‘अरण्यक’ के लिए रवीना टंडन
18. सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक पुरुष – विशाल मिश्रा
19. सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका महिला – कनिका कपूर
20. सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म – ‘पौली’
21. वर्ष की टेलीविजन श्रृंखला – ‘अनुपमा’
22. टेलीविजन श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ के लिए शहीर शेख
23. टेलीविजन श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – ‘कुंडली भाग्य’ के लिए श्रद्धा आर्य
24. टेलीविजन श्रृंखला में सबसे होनहार अभिनेता – धीरज धूपर
25. टेलीविजन श्रृंखला में सबसे होनहार अभिनेत्री – रूपाली गांगुली
26. क्रिटिक्स सर्वश्रेष्ठ फिल्म – ‘सरदार उधम’
27. क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर – सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​’शेरशाह’ के लिए
28. क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस – कियारा आडवाणी ‘शेरशाह’ के लिए

सितारों से सजी इस रात में प्रतिभाशाली कलाकारों को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें - Punjab Election: चुनाव ऑब्जर्वर ने जब्त की सोनू सूद की कार, एक्टर को दिए घर में रहने के निर्देश

(ANI)

Last Updated : Feb 21, 2022, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details