दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संबलपुर-जम्मूतवी एक्स्प्रेस डकैती कांडः सेना के दस्तावेज लूटकर ले गए डकैत, राउरकेला से अमृतसर जा रहा था जवान - पलामू न्यूज

संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में हुई डकैती में सेना के एक जवान को भी डकैतों ने लूट लिया. जवान पंजाब रेजिमेंट का है. उससे डकैतों ने रेजिमेंट के दस्तावेज भी लूट लिए हैं.

dacoits looted army documents During robbery
सेना के दस्तावेज की लूट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 12:18 PM IST

पलामू:शनिवार की देर रात हुए संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस डकैती कांड में डकैतों ने सेना के दस्तावेज भी लूट लिए हैं. यह दस्तावेज जवान की बैग में था, जिसे डकैती के दौरान लूट लिया गया हैं. जवान राउरकेला से अमृतसर जा रहा था.

इसे भी पढ़ें:Palamu News: खौफ के वो 32 मिनट कभी नहीं भूलेंगे संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस के पैसेंजर, डकैतों के कब्जे में थी बोगी, बरकाकाना में दर्ज होगी एफआईआर

सेना के दस्तावेज की लूट:दरअसल शनिवार की रात संबलपुर से जम्मूतवी को जाने वाली ट्रेन में डकैती की घटना हुई थी. इस दौरान करीब 50 लोगों से पैसे और कई समाग्री को लूट लिया गया था. डालटनगंज रेलवे थाना की पुलिस ने पीड़ित यात्रियों का बयान दर्ज करके उसे बरकाकाना रेल थाने को भेज दिया है. रेलवे पुलिस को गुरप्रीत सिंह नामक जवान ने बताया कि डिफेंस का सरकारी कागज जो पंजाब रेजिमेंट का था, उसे भी लूट लिया गया है. इस दौरान जवान से पैसे एवं कई अन्य सामग्री को भी लूटा गया है. रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित लोगों के बयान के आधार पर बरकाकाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है.

नक्सल इलाके में हुई डकैती:यह घटना संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस में लातेहार से बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच डकैतों के द्वारा अंजाम दी गई थी. यह इलाका अतिनक्सल प्रभावित माना जाता है. इस क्षेत्र में इससे पहले भी रेल पर कई बड़े नक्सली हमले हो चुके हैं. यात्रियों ने इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस और अन्य लोगों को बताया कि लूटपाट की घटना एस 9 बोगी में हुई. लूटपाट के दौरान डकैतों ने फायरिंग भी की थी.

ये भी पढ़ेंःRobbery in Train: संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण लूटपाट, अपराधियों ने की फायरिंग, यात्रियों ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर किया हंगामा

क्या है पूरी घटनाःबता दें कि ट्रेन नंबर 18309, संबलपुर से जम्मूतवी को जा रही थी. ट्रेन जैसे ही लातेहार पहुंची, डकैत चढ़ गए. गाड़ी के खुलने के बाद उन्होंने लूटपाट शुरू कर दी. इस दौरान उनलोगों ने यात्रियों से मारपीट की. दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. लातेहार से बड़वाडीह स्टेशन के बीच पूरे 32 मिनट तक डकैतों ने कोहराम मचाया. ट्रेन जैसे ही बड़वाडीह पहुंची, डकैत ट्रेन से उतरकर भाग निकले. ट्रेन जब डालटनगंज पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ. डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने खूब हंगामा किया. पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी वहां पहुंचे. घायलों का इलाज कराया गया. पुलिस ने बयान दर्ज किया. काफी देर तक ट्रेन वहीं खड़ी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details