दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखीमपुर खीरी में दबंगों का कहर, ट्रैक्टर से गिरा दिया गरीब का आशियाना - सपा का योगी सरकार पर हमला

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दबंगों ने एक गरीब मजदूर का घर ट्रैक्टर से गिरा दिया. पीड़ित का आरोप है उसने पुलिस के सभी अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं, सपा और आप ने इस मामले पर योगी सरकार पर हमला बोला है.

etv bharat
लखीमपुर खीरी में दबंगों का कहर

By

Published : Aug 25, 2022, 10:49 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले के भीरा गांव में दबंगों ने एक गरीब मजदूर परिवार का घर ट्रैक्टर से टक्कर मारकर गिरा दिया. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित का आरोप है कि वह सभी से शिकायत कर चुका है. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. पहले पुलिस ने दोनों पक्षों का धारा 151 में चालान कर दिया. इस घटना का वीडियो तीसरे दिन वायरल होने पर पुलिस एक्शन में आई. तीन बार तहरीर बदलवाई. तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस वीडियो को समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है.

दबंगों ने गिराया गरीब का मकान.


दरअसल, भीरा कस्बे में एक मुस्लिम गरीब परिवार एक स्कूल के पड़ोस में अपना घर बनाकर रहता था. बताया जा रहा है कि जिन दबंगों ने मजदूर का घर गिराया, उन्हीं के पूर्वजों ने इनको यहां बचने के लिए जमीन दी थी. क्योंकि अब यह जमीन सड़क पर है और करोड़ों रुपये की है. इसलिए दबंग परिवार यह जमीन कब्जा करना चाहता है.

हालांकि मकान गिराने वालों का कहना है कि थोड़ी जमीन दी गई थी और बाद में धीरे-धीरे करके यह आगे खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश में लगे हुए थे. कई बार समझाया गया. लेकिन, यह लोग नहीं माने. इसलिए दो दिन पहले आसपास के किसान इकट्ठा हुए और मकान ट्रैक्टरों से जबरदस्ती गिरा दिया.

यह भी पढ़ें:गोरखपुर में पति बना हैवान, पत्नी और दो बच्चे पर फावड़े से किया हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details