सागर:बंडा थाना क्षेत्र में दलित दूल्हे (dalit groom sagar case) के घोड़े पर बैठने से विवाद इतना बढ़ गया कि देर रात दबंगों ने दलितों के मकान और उनके वाहनों में तोडफोड़ कर दी. पुलिस ने इस मामले में चार नामजद और 15 अन्य के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
दलित की शादी में दबंगों ने मचाया कोहराम
एडीशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को बंडा थाना के गनियारी गांव में दिलीप अहिरबार की शादी थी. बारात रवाना होने से पहले दूल्हे को पूजन के लिए घोड़े (dalit groom sat on mare in sagar) पर सवार होकर जाना था. दबंगों को इस बात पर एतराज था. इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक सागर को दर्ज कराई गई थी.
पुलिस की मौजूदगी में करायी चढ़त
तनाव के हालात में पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे को घोड़े पर बिठाकर पूजन करवाया गया. पुलिस की मौजूदगी में काम शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया, लेकिन जैसे ही शाम को बारात रवाना हुई. गांव के दबंगों ने दलित दूल्हे के घर पर पथराव (miscreant stone pelting in sagar) किया. घर के बाहर रखे वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की. घटना के बाद गांव में तनाव के हालात बन गए. सूचना पर पुलिस ने जाकर स्थिति को काबू में किया. फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.