मुंबई:महाराष्ट्र के पालघर जिले की पुलिस ने टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत (Cyrus Mistry Death) मामले में दुर्घटना के समय कार चला रहीं डॉ. अनाहिता पंडोले (Anahita Pandole) के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है. पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने शनिवार को कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) (लापरवाही भरे कृत्य के कारण मौत), 279 (सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाना) और 337 (किसी की जान और दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने के कारण मौत) के तहत कासा थाने में मामला दर्ज किया गया है. कुछ दिन पहले ही पुलिस ने उनके पति डेरियस पंडोले का बयान दर्ज किया था. पालघर पुलिस के अनुसार, अनाहिता पंडोले अभी भी आईसीयू में हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
मिस्त्री (54) और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की चार सितंबर, 2022 को मुंबई से सटे पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. दोनों मर्सिडीज कार की पिछली सीट पर बैठे थे जबकि अनाहिता कार चला रही थीं और उनके पति डेरियस पंडोले भी अगली सीट पर बैठे थे. पंडोले दंपती हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जांच के दौरान गवाहों से पूछताछ की गई और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय तथा मर्सिडीज बेंज इंडिया, पुणे से रिपोर्ट प्राप्त की गई. बयान में कहा गया, 'रिपोर्ट और जांच के आधार पर यह पाया गया है कि दुर्घटना तेज और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई थी. इसलिए डॉ अनाहिता पंडोले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.'
पुलिस ने दर्ज किया था अनाहिता के पति डेरियस पंडोले का बयान
डेरियस पंडोले ने शुक्रवार को पुलिस को बताया था कि उनकी पत्नी डॉ. अनाहिता मर्सिडीज बेंज कार तीसरी लेन में चला रही थीं और जब सड़क पालघर में सूर्य नदी के पुल पर संकरी हुई तो वह कार को तीसरी लेन से दूसरे लेन में नहीं ले जा सकीं. पालघर के कासा पुलिस थाने के अधिकारियों ने मंगलवार को डेरियस पंडोले (60) का बयान दर्ज किया था. मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती डेरियस पंडोले को पिछले हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिली थी. उनकी बांह और चेहरे की सर्जरी हुई थी. वह चोटों की गंभीरता के कारण संक्रमण से भी जूझ रहे थे.