दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मर्सिडीज की अंतरिम रिपोर्ट में खुलासा, दुर्घटना से 5 सेकंड पहले मिस्त्री की कार के ब्रेक लगाए गए थे - Mercedes car crash

उद्योगपति साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की सड़क हादसे के संबंध में कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि दुर्घटना से कुछ सेकंड पहले कार की गति 100 किमी प्रति घंटा थी, जबकि पुल पर डिवाइडर से टकराते वक्त कार की गति 89 किमी प्रति घंटा थी.

Mercedes car
मर्सिडीज-बेंज

By

Published : Sep 9, 2022, 7:25 PM IST

मुंबई : लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने उद्योगपति साइरस मिस्त्री ( Cyrus Mistry) की दुर्घटना के संबंध में अपनी अंतरिम रिपोर्ट पालघर पुलिस को सौंप दी है, जिसमें कहा गया है कि सड़क पर बने डिवाइडर से टकराने से पांच सेकंड पहले गाड़ी के ब्रेक लगाए गए थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कार का निरीक्षण करने के लिए मर्सिडीज-बेंज कंपनी के विशेषज्ञों का एक दल सोमवार को हांगकांग से मुंबई आएगा.

इस बीच, जर्मन कार कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह कार दुर्घटना की जांच में अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है और केवल उनके साथ ही निष्कर्ष साझा करेगी क्योंकि वह ग्राहक की निजता और गोपनीयता का सम्मान करती है. पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने कहा, 'मर्सिडीज-बेंज ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है. इसमें कहा गया है कि दुर्घटना से कुछ सेकंड पहले कार की गति 100 किमी प्रति घंटा थी, जबकि पुल पर डिवाइडर से टकराते वक्त कार की गति 89 किमी प्रति घंटा थी.'

रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना से पांच सेकंड पहले कार के ब्रेक लगाए गए थे. पाटिल ने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) ने भी अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि दुर्घटना के बाद कार में चार एयर बैग खुले थे उनमें से तीन ड्राइवर की सीट पर और एक बगल की सीट पर थे. उन्होंने कहा, 'कार की जांच के लिए मर्सिडीज बेंज के विशेषज्ञों का एक दल 12 सितंबर को हांगकांग से मुंबई आ रहा है.' उन्होंने कहा कि उस समय तक कार को ठाणे के हीरानंदानी में मर्सिडीज शोरूम में रखा जाएगा और निरीक्षण के बाद कार कंपनी अपनी अंतिम रिपोर्ट देगी.

मर्सिडीज-बेंज ने अपने बयान में कहा, 'हम ग्राहकों की निजता एवं गोपनीयता का सम्मान करते हैं और हम अपने निष्कर्षों को केवल अधिकारियों के साथ साझा करेंगे.' उल्लेखनीय है कि मर्सिडीज-बेंज कंपनी ने दुर्घटनाग्रस्त कार का इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल (ईसीएम) विश्लेषण के लिए जर्मनी भेजा था ताकि दुर्घटना के संबंध में विशेष जानकारी प्राप्त की जा सके.

ये भी पढ़ें - साइरस मिस्त्री के एक्सीडेंट वाली कार का 11 बार हो चुका है ओवरस्पीड का चालान

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details