मुंबई/अहमदाबाद :टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का सड़क हादसे में निधन हो गया. वह 54 साल के थे. यह दुर्घटना मुंबई से करीब 120 किलोमीटर की दूरी पर हुई. इस हादसे में एक और व्यक्ति की भी मौत हुई है. पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने हादसे में उनकी मौत की पुष्टि की है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. उनकी कार महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई. उन्होंने बताया कि मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.
हादसा दोपहर करीब 3.15 बजे हुआ, जब साइरस अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. सूर्या नदी पर बने पुल पर उनकी कार डिवाइडर से टकराई. पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार चालक समेत उनके साथ यात्रा कर रहे अन्य दो लोग घायल हो गए. उन्हें तत्काल इलाज के लिए गुजरात के वापी के एक निजी अस्पताल में लाया गया. उनमें से एक महिला है. घायलों की पहचान डॉ. डेरियस पंडोले और डॉ. अनाहिता डेरियस पंडोल के रूप में हुई है. घायलों को गुजरात के वापी के रेम्बो अस्पताल लाया गया. ये दोनों घायल साइरस मिस्त्री के रिश्तेदार हैं. एसपी ने कहा कि उनसे अधिक जानकारी प्राप्त की जाएगी.
कासा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा कासा थाना क्षेत्र के सूर्या नदी पुल पर चरोटी नाका में हुआ. साइरस मिस्त्री के मृत्यु के मामले में प्राथमिक अनुमान है कि कार चालक ने नियंत्रण खो दिया. साइरस मिस्त्री का पार्थिव शरीर कासा के एक सरकारी अस्पताल में है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पार्थिव शरीर को मुंबई लाने के लिए गौतम अडानी के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा.
कार चला रहीं अनाहिता पंडोले और उनके पति को मुंबई स्थानांतरित किए जाने की संभावना : महाराष्ट्र में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की लग्जरी कार को चला रहीं अनाहिता पंडोले और उनके पति को रविवार को हुई दुर्घटना में घायल होने के बाद सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराए जाने की संभावना है. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. दुर्घटना में जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) और उनके पति डेरियस पंडोले (60) बच गए, जबकि मिस्त्री (54) और डेरियस के भाई जहांगीर पंडोले की मौत हो गई.
जानिए साइरस के सफर के बारे में :साइरस पलोनजी मिस्त्री का जन्म 4 जुलाई 1968 को मुंबई हुआ था. वह 28 दिसंबर 2012 को टाटा समूह के अध्यक्ष बने थे. टाटा ग्रुप ने 24 अक्टूबर 2016 को साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटा दिया था. मिस्त्री ने मुंबई में कैथेड्रल एवं एंड जॉन कॉनन स्कूल में पढ़ाई की थी. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीएस के साथ इंपीरियल कॉलेज, लंदन से स्नातक की उपाधि और लंदन बिजनेस स्कूल से प्रबंधन में विज्ञान में एक मास्टर डिग्री हासिल की थी.
साइरस मिस्त्री उद्योगपति पलोनजी शापूरजी मिस्त्री के बेटे थे. पालोनजी ने आयरिश महिला से शादी की थी. उन्होंने आयरलैंड की नागरिकता हासिल की थी. साइरस का जन्म भी आयरलैंड में ही हुआ था. उनके भाई का नाम शापूर है. उनकी दो बहनें हैं. लैला और अल्लू. पलोनजी शापूरजी की बेटी अल्लू की शादी नोएल टाटा से हुई. नोएल रतन टाटा के सौतेले भाई हैं.
पीएम मोदी, सीएम शिंदे ने जताया शोक : पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने साइरस मिस्त्री के निधन पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. पीएम ने ट्वीट किया 'साइरस मिस्त्री का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है. वह एक होनहार व्यवसायी नेता थे जो भारत की आर्थिक शक्ति में विश्वास करते थे. उनका निधन वाणिज्य और उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता सुप्रिया सुले ने कहा, 'दुखदाई समाचार. मेरे भाई साइरस मिस्त्री का निधन हो गया. विश्वास नहीं हो रहा है. रेस्ट इन पीस साइरस.'