दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Cyrus Mistry dead : सड़क हादसे में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत, पीएम ने जताया शोक

सड़क हादसे में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत हो गई. उनकी कार महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई. मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस जांच के आदेश दिए हैं.

Cyrus Mistry business tycoon died in road accident
साइरस मिस्त्री की मौत

By

Published : Sep 4, 2022, 4:28 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 10:41 PM IST

मुंबई/अहमदाबाद :टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का सड़क हादसे में निधन हो गया. वह 54 साल के थे. यह दुर्घटना मुंबई से करीब 120 किलोमीटर की दूरी पर हुई. इस हादसे में एक और व्यक्ति की भी मौत हुई है. पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने हादसे में उनकी मौत की पुष्टि की है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. उनकी कार महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई. उन्होंने बताया कि मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.

सायरस मिस्त्री की क्षतिग्रस्त कार का वीडियो (ईटीवी भारत एक्सक्लूसिव)

हादसा दोपहर करीब 3.15 बजे हुआ, जब साइरस अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. सूर्या नदी पर बने पुल पर उनकी कार डिवाइडर से टकराई. पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार चालक समेत उनके साथ यात्रा कर रहे अन्य दो लोग घायल हो गए. उन्हें तत्काल इलाज के लिए गुजरात के वापी के एक निजी अस्पताल में लाया गया. उनमें से एक महिला है. घायलों की पहचान डॉ. डेरियस पंडोले और डॉ. अनाहिता डेरियस पंडोल के रूप में हुई है. घायलों को गुजरात के वापी के रेम्बो अस्पताल लाया गया. ये दोनों घायल साइरस मिस्त्री के रिश्तेदार हैं. एसपी ने कहा कि उनसे अधिक जानकारी प्राप्त की जाएगी.

खास रिपोर्ट

कासा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा कासा थाना क्षेत्र के सूर्या नदी पुल पर चरोटी नाका में हुआ. साइरस मिस्त्री के मृत्यु के मामले में प्राथमिक अनुमान है कि कार चालक ने नियंत्रण खो दिया. साइरस मिस्त्री का पार्थिव शरीर कासा के एक सरकारी अस्पताल में है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पार्थिव शरीर को मुंबई लाने के लिए गौतम अडानी के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा.

एसपी ने दी जानकारी

कार चला रहीं अनाहिता पंडोले और उनके पति को मुंबई स्थानांतरित किए जाने की संभावना : महाराष्ट्र में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की लग्जरी कार को चला रहीं अनाहिता पंडोले और उनके पति को रविवार को हुई दुर्घटना में घायल होने के बाद सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराए जाने की संभावना है. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. दुर्घटना में जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) और उनके पति डेरियस पंडोले (60) बच गए, जबकि मिस्त्री (54) और डेरियस के भाई जहांगीर पंडोले की मौत हो गई.

ये भी जानिए
हादसे में क्षतिग्रस्त कार

जानिए साइरस के सफर के बारे में :साइरस पलोनजी मिस्त्री का जन्म 4 जुलाई 1968 को मुंबई हुआ था. वह 28 दिसंबर 2012 को टाटा समूह के अध्यक्ष बने थे. टाटा ग्रुप ने 24 अक्टूबर 2016 को साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटा दिया था. मिस्त्री ने मुंबई में कैथेड्रल एवं एंड जॉन कॉनन स्कूल में पढ़ाई की थी. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीएस के साथ इंपीरियल कॉलेज, लंदन से स्नातक की उपाधि और लंदन बिजनेस स्कूल से प्रबंधन में विज्ञान में एक मास्टर डिग्री हासिल की थी.

साइरस मिस्त्री उद्योगपति पलोनजी शापूरजी मिस्त्री के बेटे थे. पालोनजी ने आयरिश महिला से शादी की थी. उन्होंने आयरलैंड की नागरिकता हासिल की थी. साइरस का जन्म भी आयरलैंड में ही हुआ था. उनके भाई का नाम शापूर है. उनकी दो बहनें हैं. लैला और अल्लू. पलोनजी शापूरजी की बेटी अल्लू की शादी नोएल टाटा से हुई. नोएल रतन टाटा के सौतेले भाई हैं.

पीएम मोदी, सीएम शिंदे ने जताया शोक : पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने साइरस मिस्त्री के निधन पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. पीएम ने ट्वीट किया 'साइरस मिस्त्री का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है. वह एक होनहार व्यवसायी नेता थे जो भारत की आर्थिक शक्ति में विश्वास करते थे. उनका निधन वाणिज्य और उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता सुप्रिया सुले ने कहा, 'दुखदाई समाचार. मेरे भाई साइरस मिस्त्री का निधन हो गया. विश्वास नहीं हो रहा है. रेस्ट इन पीस साइरस.'

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने रविवार को कहा कि कारोबारी दुनिया ने साइरस मिस्त्री के रूप में क्षितिज के सबसे चमकीले सितारों में से एक को खो दिया. राज भवन ने एक बयान में राज्यपाल के हवाले से कहा, 'टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के असामयिक निधन की खबर स्तब्ध करने वाली है.' उन्होंने कहा, 'भारत के सबसे सफल कारोबारी घरानों में से एक का प्रतिनिधित्व करने वाले साइरस मिस्त्री ने अपनी बुद्धिमत्ता और कौशल के बल पर उद्योग एवं वाणिज्य की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई थी.'

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शोक जताया है. शिंदे ने ट्वीट किया 'टाटा संस के पूर्व प्रमुख साइरस मिस्त्री के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. वह न केवल एक सफल उद्यमी थे, बल्कि उद्योग में एक युवा, उज्ज्वल और दूरदर्शी व्यक्तित्व के रूप में भी देखे जाते थे. यह एक बहुत बड़ी क्षति है. मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि.'

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया, 'पालघर के पास एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं, गहरा दुख हुआ. उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. शांति...डीजीपी से बात कर विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं.'

टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरनने ट्वीट किया, 'साइरस मिस्त्री के आकस्मिक और असामयिक निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. उन्हें जीवन के लिए एक जुनून था, और यह वास्तव में दुखद है कि इतनी कम उम्र में उनका निधन हो गया. इस कठिन समय में उनके परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदना और प्रार्थना.'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'मैं साइरस मिस्त्री के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं. परिवार के प्रति संवेदना, मैं प्रभु से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें इस महान क्षति से उबरने की शक्ति मिले. वे चिरशांति को प्राप्त हों.'

उद्योग जगत में शोक की लहर : साइरस मिस्त्री की मौत ने कॉरपोरेट जगत को स्तब्ध और दुखी कर दिया और कई हाई-प्रोफाइल बिजनेस लीडर्स ने उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने ट्वीट किया, 'दुर्घटना में साइरस मिस्त्री के निधन की चौंकाने वाली खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. वह एक दोस्त, एक सज्जन व्यक्ति थे. उन्होंने वैश्विक निर्माण दिग्गज शापूरजी पल्लोनजी को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और टाटा समूह का नेतृत्व किया.'

महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, 'टाटा हाउस के प्रमुख के रूप में अपने बहुत ही संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान मैं साइरस को अच्छी तरह से जानता था. स्तब्ध हूं. ओम शांति.' जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैननवीन जिंदल ने ट्वीट किया, 'यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि साइरस मिस्त्री नहीं रहे. उनका दुखद हादसा चौंकाने वाला है. वह एक महान इंसान और एक सज्जन व्यक्ति थे, उनकी हमेशा मुस्कुराती हुई उपस्थिति को याद करेंगे.'

एक बयान में, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा, 'टीसीएस पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करता है. वह एक मिलनसार व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने समय के दौरान टीसीएस परिवार के साथ एक मजबूत संबंध बनाया था. हम उनके परिवार और दोस्तों के इस गहरे दुख में अपनी गहरी संवेदना और प्रार्थना करते हैं.'

पढ़ें- कौन थे साइरस मिस्त्री और क्यों था टाटा से उनका विवाद, जानें

Last Updated : Sep 4, 2022, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details